'मेरे चेहरे पर निशान पड़ गए..', कौन है यह एक्ट्रेस, जिसे नागार्जुन ने जड़े थे 15 थप्पड़

Published : Jul 30, 2025, 10:49 AM IST
Nagarjuna

सार

ईशा कोप्पिकर ने बताया कि 'चंद्रलेखा' फिल्म में रीयलिस्टिक एक्टिंग के लिए उन्होंने नागार्जुन से थप्पड़ मारने को कहा था। इस दौरान नागार्जुन ने उन्हें 15 बार थप्पड़ मारे थे और फिर बाद में माफी भी मांगी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्मों से की थी। उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और 'डॉन', 'एलओसी', 'कारगिल' और 'सलाम-ए-इश्क: अ ट्रिब्यूट टू लव' जैसी फिल्मों में काम किया। वहीं हाल ही में हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में, ईशा ने खुलासा किया कि दूसरी फिल्म 'चंद्रलेखा' की शूटिंग के दौरान नागार्जुन ने उन्हें 15 थप्पड़ मारे थे। उनकी इस बात को सुनकर सभी हैरान रह गए।

ईशा कोप्पिकर को नागार्जुन ने क्यों मारे थे थप्पड़ ?

ईशा कोप्पिकर ने कहा, 'मुझे फिल्म की शूटिंग के दौरान नागार्जुन ने थप्पड़ मारा था। मैं पूरी तरह से डेडीकेटेड आर्टिस्ट हूं और उस समय मैं रियल मैथेड से एक्टिंग करना चाहती थी। इसलिए जब नागार्जुन ने मुझे थप्पड़ मारा, तो मुझे कुछ महसूस नहीं हुआ। यह मेरी दूसरी फिल्म थी, इसलिए मैंने उनसे कहा कि नाग, आपको मुझे सच में थप्पड़ मारना है। ऐसे में उन्होंने मुझसे कहा कि क्या तुम इसे लेकर श्योर हो? फिर उन्होंने मुझसे कहा कि मैं तुम्हें नहीं मार सकता हूं। इस पर मैंने उनसे कहा कि मुझे वो एहसास चाहिए। मुझे अभी वो एहसास नहीं हो रहा है, तो उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा, लेकिन धीरे से।'

ये भी पढ़ें..

90s की खूबसूरत आवाज़ फिर लौटी, कुमार सानू के नए गाने का टीजर हुआ आउट

नागार्जुन से ईशा कोप्पिकर ने क्यों मांगी थी माफी

ईशा कोप्पिकर ने आगे बताया कि थप्पड़ खाने के बाद भी कैसे फिल्म के डायरेक्टर्स उनके चेहरे पर गुस्से को नहीं पकड़ पाए, जिसके कारण उन्हें कई रीटेक लेने पड़े, 'गुस्सा दिखाने की कोशिश में, मुझे 14 बार थप्पड़ पड़े। आखिर में, मेरे चेहरे पर सचमुच थप्पड़ों के निशान पड़ गए थे। ऐसे में नाग ने मुझे बैठाया और सॉरी बोला। यह सुनकर मैंने उनसे कहा कि आप मुझे सॉरी क्यों बोल रहे हो?' आपको बता दें इस फिल्म से ईशा ने तेलुगु सिनेमा में बतौर लीड एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की थी। कृष्णा वामसी द्वारा निर्देशित इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में नागार्जुन, राम्या कृष्णन, मुरली मोहन, चंद्र मोहन, गिरि बाबू और तनिकेल्ला भरानी भी अहम रोल में नजर आए थे। यह प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित इसी नाम की मलयालम फिल्म का रीमेक थी। ईशा को आखिरी बार साल 2024 में आई साइंस-फिक्शन फिल्म 'अयलान' में शिवकार्तिकेयन और रकुल प्रीत सिंह के साथ देखा गया था। इस फिल्म में शरद केलकर, करुणाकरण, योगी बाबू, डेविड ब्रॉटन-डेविस, भानुप्रिया और बाला सरवनन लीड रोल में थे। इसके बाद से ईशा ने अभी तक अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 के NBK की 10 कमाऊ फिल्में, चार 100 करोड़ी-एक ने बजट से 5 गुना कमाए
Akhanda 2 Advance Booking: NBK की फिल्म का जबरदस्त क्रेज, एडवांस बुकिंग में बना रही रिकॉर्ड