बॉक्स ऑफिस पर और तेज होगा 450 करोड़ के बजट वाली पुष्पा 2 का धमाका, अब इस दिग्गज विलेन की हुई फिल्म में एंट्री

Published : Apr 22, 2023, 05:53 PM IST
Pushpa 2 Latest Update

सार

तेलुगु फिल्मों में विलेन की भूमिका के प्रसिद्ध जगपति बाबू अब अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2 : द रूल' की स्टारकास्ट में शामिल हो गए हैं। एक बातचीत के दौरान जगपति बाबू ने इस फिल्म को चैलेंज के रूप में मेंशन किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर 'पुष्पा 2 : द रूल' ( Pushpa 2: The Rule) में साउथ इंडिया के दिग्गज स्टार जगपति बाबू (Jagapathi Babu) की एंट्री हो गई है। हाल ही में रिलीज हुई 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में विलेन के रूप में दिख रहे जगपति बाबू ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है। उन्होंने साथ ही यह भी बताया है कि यह फिल्म उनके लिए कितनी चैलेंजिंग है। जगपति बाबू ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे डायरेक्टर सुकुमार की सबसे बड़ी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

सुकुमार के साथ काम करना एक्साइटिंग

एक एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट से बातचीत में जगपति बाबू ने कहा, "सुकु (सुकुमार) के साथ काम करना हमेशा एक्साइटिंग होता है। क्योंकि आपको पता ही नहीं होता कि आगे क्या होने वाला है। 'पुष्पा 2' एक चैलेंज है और मुझे चैलेंजेस पसंद है। सुकु ने हमारी पहले की फिल्मों में मुझे सबसे अच्छे किरदार दिए हैं और मैं उनके साथ कभी भी काम करना पसंद करता हूं। जहां तक पुष्पा की बात है तो मुझे इसका पहला पार्ट पसंद आया था।"

जगपति बाबू की आने वाली फ़िल्में

जगपति बाबू हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में विलेन नागेश्वर का रोल निभा रहे हैं और दर्शकों को उनका किरदार पसंद भी आ रहा है। उनकी अन्य आने वाली फिल्मों में तेलुगु की 'राम बनम', 'सालार', 'रूद्रांगी', 'SSMB28' और मलयालम भाषा की 'वॉयस ऑफ़ सत्यनंदन' शामिल हैं।

450 करोड़ के बजट में बन रही ‘पुष्पा 2’

बात 'पुष्पा 2 : द रूल' की करें तो फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म का निर्माण लगभग 450 करोड़ रुपए में हो रहा है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदानाना, फहाद फाजिल और मोहन लाल की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि इस फिल्म के हिंदी राइट्स लगभग 200 करोड़ रुपए में बिक गए हैं। वहीं फिल्म के म्यूजिकल राइट्स की बिक्री भी करीब 75 करोड़ रुपए में हुई है। बताया जा रहा है कि पुष्पा 2 के मेकर्स ने इस फिल्म से लगभग 2000 करोड़ रुपए कमाने का लक्ष्य रखा है। अब देखना यह है कि फिल्म इस आंकड़े के करीब पहुंच पाती है या नहीं।

और पढ़ें…

KKBKKJ: ईद पर रिलीज अपनी ही 8 फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए सलमान

पैसे दिए, हाथ जोड़े तो अमिताभ बच्चन को वापस मिला ट्विटर का ब्लू टिक, अब बोले- तू चीज़ बड़ी है मस्क-मस्क

एक्ट्रेस को प्राइवेट पार्ट की तस्वीरें भेज रहे लोग, रात में करते हैं गंदे-गंदे मैसेज

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Day 1: पहले दिन 15 करोड़ भी नहीं कमा सकी सलमान खान की फिल्म

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले
Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!