एक्ट्रेस को प्राइवेट पार्ट की तस्वीरें भेज रहे लोग, रात में करते हैं गंदे-गंदे मैसेज

Published : Apr 22, 2023, 12:44 PM ISTUpdated : Apr 22, 2023, 01:07 PM IST
Aishwarya Bhaskaran Sexual Harassment

सार

51 साल की एक्ट्रेस ने यूट्यूब पर एक वीडियो में चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस होने के साथ-साथ ऐश्वर्या भास्करन साबुन बेचने का काम भी करती हैं । उनकी मानें तो साबुन के प्रमोशन के लिए अपना मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर डालना उन्हें भारी पड़ गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन एक्ट्रेस ऐश्वर्या भास्करन (Aishwarya Bhaskaran) ने खुलासा किया है कि वे पिछले कुछ दिनों से सेक्सुअल हैरेसमेंट का सामना कर रही हैं। दरअसल, ऐश्वर्या मल्टी मम्मी नाम से यूट्यूब चैनल चलाती हैं। यहां वे रेसिपी साझा करती हैं और अपनी साबुनका प्रमोशन भी करती रहती हैं। उनके मुताबिक़, उन्होंने कस्टमर्स की उन तक पहुंच आसान बनाने के लिए सोशल मीडिया पर अपना मोबाइल नंबर शेयर किया था, लेकिन उन्हें यह भारी पड़ गया। उनकी मानें तो इस नंबर पर उन्हें रात में आपत्तिजनक मैसेज और सेक्सुअल कंटेंट आने लगा।

ऐश्वर्या ने शेयर की आपबीती

ऐश्वर्या ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे आपबीती साझा कर रही हैं। वीडियो में ऐश्वर्या कह रही हैं , "एक आदमी ने तो मुझे अपने प्राइवेट पार्ट्स की तस्वीरें भेजीं और एक ने मेरे सामने ऑफर रखा कि वह पर्सनली आकर मेरी साबुन देखना चाहता है।" उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के मैसेज देखकर उन्हें पैनिक अटैक आने लगे थे। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी की सलाह पर इस मामले में खुलकर बात करने का फैसला लिया। ऐश्वर्या के मुताबिक़, वे अभी तक इस मामले को लेकर साइबर पुलिस के पास नहीं गई हैं, लेकिन अगर हैरेसमेंट जारी रहा तो वे जरूर यह कदम उठाएंगी।

‘हलचल’ फेम लक्ष्मी की बेटी हैं ऐश्वर्या

51 साल की ऐश्वर्या भास्करन साउथ इंडियन सिनेमा की दिग्गज अदाकारा लक्ष्मी की बेटी हैं, जिन्होंने 'जूली', 'चरणदास' और 'हलचल' जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम काम किया है। ऐश्वर्या ने तमिल, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है। ऐश्वर्या ने 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'गर्दिश' से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था, जिसके डायरेक्टर प्रियदर्शन थे। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, डिंपल कपाड़िया, शम्मी कपूर, अमरीश पुरी, राज बब्बर और फरीदा जलाल जैसे स्टार्स कीई भी अहम भूमिका थी।

ऐश्वर्या ने 2011 में आई हिंदी फिल्म 'अभिशप्त' में भी काम किया है, जिसमें दिलशाद पटेल, वसुंधरा दास का अहम रोल था। बड़े पर्दे पर उन्हें पिछली बार तमिल फिल्म 'दादा' में देखा गया था, जिसमें वे कविन की मां के रोल में नजर आई थीं। टीवी पर पिछली बार उन्हें कलर्स तमिल चैनल के सीरियल 'जमेला' में देखा गया था। बताया जा रहा है कि काम ना मिलने की वजह से 2022 में ऐश्वर्या ने साबुन बेचना शुरू किया है।

और पढ़ें…

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Day 1: पहले दिन 15 करोड़ भी नहीं कमा सकी सलमान खान की फिल्म

प्रियंका चोपड़ा असल जिंदगी में करने लगी थीं 'ऐतराज' की सोनिया जैसी हरकतें, एक्ट्रेस ने खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

बीच सड़क पर रोमांटिक हुए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, लिप टू लिप Kiss का VIDEO वायरल

ट्विटर ने हटाया ब्लू टिक तो परेशान हो गए अमिताभ बच्चन, हाथ जोड़कर लगा रहे वापसी की गुहार

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 Advance Booking: NBK की फिल्म का जबरदस्त क्रेज, एडवांस बुकिंग में बना रही रिकॉर्ड
Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले