सुबह 5:30 का देवरा शो, 7:30 तक नहीं हुआ शुरू, Jr. NTR फैंस ने देखें क्या कर डाला

देवरा पार्ट 1 फिल्म का पहला शो देर से शुरू होने पर जूनियर एनटीआर के फैंस ने तेलंगाना के एक थिएटर में तोड़फोड़ की। फैंस ने टिकट की कीमत और रिलीज से जुड़ी अन्य समस्याओं पर भी नाराजगी जताई।

rohan salodkar | Published : Sep 28, 2024 4:36 AM IST

हैदराबाद: जूनियर एनटीआर अभिनीत फिल्म देवरा पार्ट 1 का पहला शो दिखाने में देरी होने पर जूनियर एनटीआर के फैंस ने शुक्रवार को तेलंगाना के कोथागुडेम के पलवनचा में वेंकटेश्वर थिएटर में तोड़फोड़ की।

सुबह चार बजे ही फैंस थिएटर पहुंच गए थे, लेकिन 5:30 बजे शुरू होने वाली फिल्म 7:30 बजे तक भी शुरू नहीं हो सकी, जिसके बाद फैंस ने थिएटर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद थिएटर परिसर में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। फैंस ने आरोप लगाया कि 250 रुपये का टिकट 500 रुपये में खरीदा गया था, फिर भी शो शुरू नहीं हुआ। 

Latest Videos

फैंस ने थिएटर के सामने लगे पोस्टर और थिएटर के दरवाजे भी तोड़ दिए। पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, तेलुगु राज्यों में कई जगहों पर देवरा की रिलीज को लेकर समस्याएं आईं. 

खम्मम में एक थिएटर प्रबंधन पर दर्शकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए जूनियर एनटीआर के फैंस ने थिएटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि थिएटर वालों ने फैंस को 1200 रुपये में फैन शो का टिकट बेचा और एक ही टिकट दो-तीन लोगों को बेचा गया. 

फैंस ने आरोप लगाया कि बिना टिकट वाले लोगों के थिएटर के अंदर घुसने से भीड़ को नियंत्रित करने में थिएटर प्रबंधन विफल रहा। बताया जा रहा है कि थिएटर में ज्यादा भीड़ होने की वजह से कई लोगों को फिल्म देखने के लिए खड़े रहना पड़ा।

2018 में आई अरविंद समेथा वीर राघव के बाद छह साल बाद जूनियर एनटीआर की यह पहली सोलो रिलीज फिल्म है। जूनियर एनटीआर को आखिरी बार 2022 में एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर में राम चरण के साथ बड़े पर्दे पर देखा गया था। अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा संगीतबद्ध देवरा में बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts