सभी में डर पैदा करने इस दिन आएगा Jr NTR की 300 करोड़ी Devara का पहला गाना

Published : May 16, 2024, 12:32 PM IST
First Song Jr NTR Devara On 19 May

सार

First Song Jr NTR Devara On 19 May. साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों फिल्म वॉर 2 के साथ देवरा को लेकर भी चर्चा में है। फिल्म देवरा को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि मूवी का पहला Jr NTR के जन्मदिन पर रिलीज किया जाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) इन दिनों अपनी 2-2 फिल्मों को लेकर लाइमलाइट में बने हुए है। वे फिलहाल ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ वॉर 2 (War 2) की शूटिंग कर रहे हैं, तो दूसरी ओर वे अपनी फिल्म देवरा (Devara) की रिलीज को लेकर एक्साइटेड है। इसी बीच उनकी फिल्म देवरा को लेकर एक धांसू खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए मेकर्स ने जबरदस्त प्लान बनाया है। और इसी प्लान के तरह फिल्म का पहला जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म का पहला फियर सॉन्ग 19 मई को रिलीज किया जाएगा, वहीं जूनियर एनटीआर का जन्मदिन 20 मई को है।

देवरा के पहले गाने की अनाउंसमेंट

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा के पहले गाने की रिलीज की जानकारी संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर ने इंस्टाग्राम के जरिए दी है। उन्होंने एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- तूफान के लिए पूरी तरह तैयार। #DevaraFirstSingle #FearSong पागलपन की सुनामी लाएगा जो 19 मई को हर जगह फैल जाएगी @anirudhofficial म्यूजिकल। #Devara @jrntr #KoratalaSiva #Saifalikhan @janhvikapoor. कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित देवरा दो पार्ट में रिलीज होगी। इसे युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है और नंदामुरी कल्याण राम की प्रस्तुत है। सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर की लीड रोल वाली यह पैन इंडिया फिल्म देवरा: पार्ट 1 इसी साल 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

देवरा को लेकर क्या बोले जूनियर एनटीआर

हाल ही में हैदराबाद में एक इवेंट में जूनियर एनटीआर ने देवरा: पार्ट 1 को लेकर बात की। वे ये कहते हुए भावुक हुए कि फिल्म का इंतजार फैन्स ही नहीं वे भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा- यह मेरा आप सभी से वादा है कि देवरा का इंतजार सार्थक साबित होगा और फिल्म रिलीज होने के बाद हर फैन गर्व से अपनी कॉलर ऊंची करेगा। बात उनकी अपकमिंग फिल्मों की करें तो वे बॉलीवुड फिल्म वॉर 2 में नजर आएंगे। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। 2025 को रिलीज होने वाली इस फिल्म में कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस हैं। इसके अलावा वे डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ भी एक फिल्म कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

राखी सावंत की बीमारी पर Ex पति का भयानक खुलासा, सुन खड़े हुए रोंगटे

150Cr लेने वाले सुपरस्टार प्रभास की FEES हुई जीरो, ऐसा क्यों हुआ जानें

 

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी