फंस गए अल्लू अर्जुन, इस वजह से आंध्र प्रदेश पुलिस ने साउथ एक्टर के खिलाफ दर्ज किया मामला

Published : May 12, 2024, 08:44 AM IST
case registered allu arjun

सार

Case Registered Against Allu Arjun. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन मुश्किल में पड़ गए। सामने आ रही खबरों की मानें तो उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए दर्ज किया गया है। नीचे पढ़ें आखिर क्या है पूरा मामला...

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन कानूनी पचड़े में फंस गए है और उनके खिलाफ आंध्र प्रदेश ने केस दर्ज किया है। ये खबर सामने आते ही साउथ एक्टर के फैन्स निराश हो गए हैं। दरअसल, अल्लू अर्जुन शनिवार को आंध्र प्रदेश के नंद्याल अपने दोस्त और वाईएसआरसीपी विधायक सिल्पा रवि के घर गए थे। अल्लू अर्जुन के आने की खबर के बाद फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए घर के बाहर भारी संख्या में जमा हो गए। आंध्र प्रदेश में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के कारण आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद एक्टर ने भीड़ जमा होने दी। इसी कारण पुलिस ने एक्टर और उनके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अल्लू अर्जुन पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप

चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में अल्लू अर्जुन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। विधायक सिल्पा रवि से उनके आवास पर मुलाकात के बाद अल्लू अर्जुन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- "मैं यहां अपनी मर्जी से आया हूं। मेरे दोस्त चाहे वे किसी भी क्षेत्र में हों, अगर उन्हें मेरी मदद की जरूरत होगी तो मैं आगे आकर उनकी मदद करूंगा। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन कर रहा हूं।"

अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2

अल्लू अर्जुन इन दिनों इन फिल्म पुष्पा 2 को लेकर जबरदल्त लाइमलाइट में बने हुए है। हाल ही में फिल्म का पहला गाना रिलीज किया गया था, जिसने सोशल मीडिया पर खूब गदर किया। अब मेकर्स मूवी के दूसरे गानों को रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं। आपको बता दें कि डायेक्टर सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2 इसी साल 15 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में हैं। खबरों की मानें तो फिल्म का बजयट करीब 500 करोड़ रुपए हैं।

ये भी पढ़ें...

सौतेली मां से है इन बॉलीवुड STARS की धांसू बॉन्डिंग, 1 तो जबरदस्त फैन

दनादान नोट छापेगी रश्मिका मंदाना की अपकमिंग 7 फिल्में, BO होगा मालामाल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर निकला 70 साल का एक्टर, जिसकी फिल्म ने 2 दिन में छाप डाले इतने सारे नोट
बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं The Raja Saab प्रभास की 7 हीरोइन, 5वीं को पहचानना मुश्किल