प्रभास ने शुरू की उस फिल्म की शूटिंग, जिसके लीड हीरो Akshay Kumar, 6 भाषा में होगी रिलीज

Published : May 10, 2024, 09:30 AM IST
Prabhas Shooting For Film Kannappa

सार

Prabhas Shooting For Film Kannappa. प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच खबर है कि उन्होंने एक नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी, जिसका नाम कन्नपा है। आपको बता दें कि इसमें लीड हीरो अक्षय कुमार है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपर स्टार प्रभास (Prabhas) अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) को लेकर लाइमलाइट में है। प्रभास के फैन्स उनकी इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 600 करोड़ इस फिल्म को भारत की पहली एवेंचर फिल्म कहा जा रहा है। इसी बीच प्रभास को लेकर एक और धमाकेदार खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कल्कि 2898 एडी के हल्ले के बीच प्रभास ने एक नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसका नाम कन्नप्पा (Kannappa) है। इतना ही नहीं आपको जानकार आश्चर्य होगा कि इस फिल्म के लीड हीरो और कोई बल्कि बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हैं। अक्षय की यह साउथ डेब्यू मूवी है।

विष्णु मांचू ने शेयर किया कन्नप्पा का पोस्टर

विष्णु मांचू के बैनर एवीए एंटरटेनमेंट और 24 फ्रेम्स फैक्ट्री के तले बन रही फिल्म कन्नप्पा का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने पोस्टर शेयर कर बताया कि फिल्म से प्रभास भी जुड़ गए हैं और उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी है। विष्णु ने लिखा- मेरे दोस्त प्रभास के साथ कन्नप्पा एक पैन इंडिया फिल्म है, जो अलग-अलग भाषाई पृष्ठभूमि के कलाकारों को एकजुट करती है। अपनी कला के प्रति प्रतिबद्धता और भूमिका में खुद को पूरी तरह से डुबो देने की उनकी क्षमता कमाल की है। मैं दिल से उनका स्वागत करता हूं। कन्नप्पा के डायरेक्टर मुकेश कुमार सिंह हैं। फिल्म में प्रीति मुकुंदन, मोहनलाल, मोहन बाबू, आर सरथकुमार, ब्रह्मानंदम, मधु और मुकेश ऋषि भी हैं। इसे तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज किया जाएगा।

प्रभास की अपकमिंग फिल्में

प्रभास की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो वे कल्कि 2898 एडी के अलावा सलार 2, द राजा साब, स्पिरिट और अनटाइटल फिल्म में नजर आएंगे। इनमें से कल्कि 2989 एडी इस साल रिलीज होगी और बाकी फिल्में 2024 में आएंगी। वहीं, बात अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी जेब में करीब 11 फिल्में है, जिसमें हिंदी के साथ मराठी और साउथ मूवीज भी हैं। अक्षय इन दिनों जॉली एलएलबी 3, खेल खेल में और वेलकम टू द जंगल की शूटिंग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

खातों से दनादन पैसे निकाल मौज कर रहे 'सोढ़ी', इधर पुलिस-घरवालें परेशान

70+ हैं बॉलीवुड की ये 8 मदर्स, ऐसे मेंटेन रखा सॉलिड फिगर, TOP सीक्रेट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी