
एंटरटेनमेंट डेस्क. इस साल यानी 2024 में साउथ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल देखने मिलने वाला है। 2024 में साउथ की कई बिग बजट फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इन्हीं में से एक फिल्म कंगुवा (Kanguva) है। साउथ सुपरस्टार सूर्या (Suriya) की फिल्म कंगुवा को लेकर आए दिन नई जानकारी सामने आती रहती है। इसी बीच मूवी से जुड़ा ताजा अपडेट सामने आया है। बता दें कि कंगुवा इस साल रिलीज होने वाली सबसे बड़ी और धमाकेदार फिल्म होने वाली है। मेकर्स इस फिल्म के जरिए दर्शकों को एक अलग तरह का विजुअल एक्सपीरियंस देने की प्लानिंग कर रहे हैं। 350 करोड़ बजट में बनी इस फिल्म के एक्शन सीन्स को लेकर धांसू खबर सामने आई है। बता दें कि फिल्म एक साथ 38 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
कंगुवा में हॉलीवुड स्टाइल एक्शन होगा
रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्या की फिल्म कंगुवा एक बड़ी फिल्म होने वाली है, इसलिए मेकर्स इसमें कोई चूक नहीं करना चाहते हैं। यहीं वजह है कि फिल्म के एक्शन और सिनेमैटोग्राफी टेक्निक के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है। इस खबर के बाद कहा जा रहा है कि मूवी में एक अलग ही लेवल के एक्शन्स देखने को मिलेंगे। कहा जा रहा है कि नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी के बाद कंगुवा इस साल की सबसे एम्बीशियस फिल्म है। ऐसे में सिनेमाई मास्टरपीस को दर्शकों के सामने लाने के लिए मेकर्स ने कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
कंगुवा की कहानी 1000 साल का सफर तय करेगी
बताया जा रहा है कि हाल ही में मेकर्स ने सूर्या के साथ केरल और कोडाइकनाल के जंगलों में एक खास सीन शूट किया है। पिछले अक्टूबर में मेकर्स ने तीन वीक के शेड्यूल में बैंकॉक में शूटिंग की थी। एक्शन सीन्स को बेहतर बनाने के लिए मेकर्स ने खास कैमरों का इस्तेमाल किया है। फिल्म में दो अलग-अलग युगों की कहानी बताई जाएगी, इसलिए कहानी अतीत और वर्तमान में घटित होगी, जिसमें 1000 साल की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल खूंखार विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। इसमें दिशा पाटनी, जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले भी हैं। फिल्म के डायरेक्टर शिवा हैं।
ये भी पढ़ें...
आई थी हीरोइन बनने हो गई FLOP, HIT मां-बाप की बेटी के खाते 21+ डिजास्टर
क्या हुआ था जब पहली बार पापा की पत्नी से मिली थी हेमा मालिनी की बेटी
नशेड़ी, शराबी और इन 8 गुमनाम सितारों की हीरामंडी ने चमका दी किस्मत
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।