Pushpa 2 की इस एक्ट्रेस ने की कास्टिंग काउच के बारे में बात, बताया कैसे करती हैं इन चीजों का सामना

Published : May 02, 2024, 11:30 AM IST
anasuya Bharadwaj

सार

'पुष्पा 2' फेम एक्ट्रेस अनसूया भारद्वाज ने कास्टिंग काउच के बारे में बात की। ऐसे में आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Anasuya Bharadwaj on Casting Couch. तेलुगु एक्ट्रेस अनसूया भारद्वाज जल्द ही 'पुष्पा 2' में नजर आने वाली हैं। इस बीच अनसूया ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस के बारे में बात की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो कास्टिंग काउच का सामना कैसे करती हैं।

अनसूया ने कही यह बात

अनसूया भारद्वाज ने कहा, 'कई एक्ट्रेसेस को उनके करियर के शुरुआत में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ता है और यह मेरे साथ भी हुआ है। जब मुझे समझ आया कि वो ऐसी-वैसी बात कर रहा है, तो मैं तुरंत ही टॉपिक बदल देती थी। फिर अपने पति-बच्चों की बात शुरू कर देती थी। जब मुझे कास्टिंग काउच का एहसास होता है तो मैं अपने पति और दो बच्चों के बारे में बात करना शुरू कर देती हूं। इस तरह मैं लोगों को टॉपिक से भटका देती हूं।' अनसूया आखिरी में कहती हैं कि इंडस्ट्री में बने रहने के लिए सभी के साथ रिश्ते न्यूट्रल रखने पड़ते हैं, जिससे फ्यूचर में काम मिलने में आसानी रहे।

अनसूया ने ट्रोलिंग पर कही यह बात

अनसूया भारद्वाज को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। यह ऐसी परेशानी है, जिसका आम तौर पर सेलेब्स को सामना करना पड़ता है। पिछले साल, अनसूया को एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान जानी-मानी एक्ट्रेससे, जैसे सावित्री, जमुना, श्रीदेवी और सौंदर्या के कुछ गानों को रीक्रिएट करते हुए देखा गया था। वो हूबहू उन्हीं की तरह दिखाई दे रही थीं। ऐसे में उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा, लेकिन इस पर अनसूया ने कहा कि वह इससे प्रभावित नहीं हुई थीं।

और पढ़ें..

लोकसभा चुनाव से पहले इस वजह से 'अनुपमा' उर्फ रूपाली गांगुली हुईं BJP में शामिल

PREV

Recommended Stories

साउथ के फेमस एक्टर ने की खुदकुशी, 30 साल में छोड़ी दुनिया, इंडस्ट्री और फैंस में पसरा मातम
Akhanda 2 की 5 हीरोइन, सब NBK से 48 साल तक छोटी, जो मां बनी उसकी उम्र भी 6 साल कम