Pushpa 2 के पहले गाने ने मचाया धमाल, जानें कब आएगा अल्लू अर्जुन की फिल्म का दूसरा Song

Allu Arjun Pushpa 2 Second Song Date. हाल ही में अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 का पहला गाना जारी किया गया था। इस गाने ने रिलीज के साथ सोशल मीडिया पर धमाल मचाया। अब ये जानकारी सामने आई है कि फिल्म का दूसरा गाना कब रिलीज हो रहा है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) इन दिनों जमकर लाइमलाइट में है। हाल ही में इस फिल्म का एक गाना पुष्पा पुष्पा..रिलीज किया गया, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया। इस गाने में अल्लू अर्जुन के डांस स्टेप्स को भी फैन्स कॉपी करके रील बना रहे हैं। इसी बीच पुष्पा 2 को लेकर एक और धांसू खबर सामने आ रही है, जिसे सुनने के बाद फैन्स खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का दूसरा गाना भी जल्दी रिलीज करने के लिए मेकर्स तैयारी कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म का दूसरा गाना अगले महीने यानी जून में रिलीज किया जाएगा।

Pushpa 2: The Rule के बारे में

Latest Videos

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 1 जब रिलीज हुई थी, तो इसे खूब पसंद किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। इस फिल्म के बाद से इसके सीक्वल का इंतजार किया जा रहा है। सालों की मेहनत के बाद डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म Pushpa 2: The Rule इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में अल्लू अर्जुन लीड रोल में हैं और उनके साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी नजर आएंगे। हाल ही में आए फिल्म के गाने पुष्पा पुष्पा.. के हिंदी वर्जन को मीका सिंह और नकाश अजीज ने आवाज दी और इसका म्यूजिक रॉकस्टार डीएसपी द्वारा तैयार किया गया है। गाने में पुष्पा राज के रौबदार अंदाज दिखाया गया था।

Pushpa 2: The Rule का बजट

डायरेक्टर सुकुमार ने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को करीब 500 करोड़ के बजट में तैयार किया है। यह फिल्म पहली मूवी से ज्यादा बड़ी और धमाका करने वाली है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने दावा किया है कि पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करेगी। फिल्म में कई हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे। पुष्पा 2 को माइथ्री मूवी के बैनन तले बनाया गया है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के अल्लू अर्जुन ने अपेन लुक पर काफी मेहनत की है और फिटनेस पर भी बहुत ज्यादा काम किया है।

ये भी पढ़ें...

प्रभास की वो 5 अपकमिंग फिल्में, 1 तो रिलीज होगी इसी साल बाकी 2025 में

नाश हुआ करियर, बना शराबी, फिर 900Cr की फिल्म दे इस हीरो ने दिया झटका

कौन है ये एक्टर जो 20 साल तक दूसरे की पत्नी को अपनी बीवी समझकर साथ रहा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM