600Cr की Kalki 2898 AD में इस सुपरस्टार की एंट्री, प्रभास की फिल्म में अब होगा डबल एक्शन

Published : May 08, 2024, 03:34 PM IST
Mahesh Babu In Kalki 2898 AD

सार

Mahesh Babu In Kalki 2898 AD. साउथ स्टार प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी की लेकर आए दिन नई जानकारी सुनने को मिलती है। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म सुपरस्टार महेशा बाबू की एंट्री हो रही है। बता दें कि फिल्म इसी साल 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) लंबे समय से लाइमलाइट में बनी हुई है। फिल्म को लेकर तकरीबन हर दिन नई अपडेट सामने आ रही है। इसी बीच मूवी को लेकर एक धांसू जानकारी सामने आई, जो फैन्स का उत्साह दोगुना कर देगी। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो कल्कि 2898 एडी में सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की एंट्री हुई है। हालांकि, महेश बाबू को लेकर मेकर्स की तरफ से फिलहाल कोई अपडेशन नहीं आया है।

क्या होगा Kalki 2898 AD में महेश बाबू का रोल

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो महेश बाबू फिल्म में प्रभास के विष्णु अवतार को अपनी आवाज देकर फिल्म में एक स्पेशल रोल निभा सकते हैं। फिलहाल, इससे ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि 600 करोड़ के बजट वाली कल्कि 2898 एडी को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है। बताया जा रहा है कि कल्कि 2898 एडी देश की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। फिल्म में लीड रोल प्ले करने प्रभास ने 150 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं, जो पूरे बजट का 25 फीसदी है। प्रभास के साथ फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण, दुलकर सलमान और दिशा पटानी। यह फिल्म 27 जून 2024 को रिलीज होगी।

महेश बाबू के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

महेश बाबू की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे एसएस राजामौली की एडवेंचर थ्रिलर फिल्म एसएसएमबी 29 में नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म का बजट 1000 करोड़ है। राजामौली की फिल्म में महेश बाबू के साथ और कौन-कौन कलाकार होंगे, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में राजामौली एक प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर फिल्म की क्रू और कास्ट की घोषणा करेंगे। फिल्म के प्रोड्यूसर केएल नारायण हैं। बता दें कि महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम इसी साल जनवरी में रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग तो जबरदस्त की थी लेकिन बाद में ये बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई। 200 करोड़ की फिल्म ने 171 करोड़ का कलेक्शन किया था।

ये भी पढ़ें...

YRKKH Maha धमाका: अभिरा को लगेगा जोरदार झटका, ये शख्स चलेगा घिनौनी चाल

जब पापा नहीं होते तो रिश्तेदार मारते थे, इस सुपरस्टार का भयानक खुलासा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

प्रभास की The Raja Saab ने 3 दिन में मचाया तहलका, बना डाले 5 धुरंधर रिकॉर्ड
Mana Shankara Vara Prasad Garu: चिरंजीवी की नई फिल्म देखते फैन की मौत, सामने आया वीडियो