क्या Jr NTR की मां बनेंगी काजोल? साउथ सुपरस्टार की अपकमिंग फिल्म पर बिग अपडेट

Published : Dec 22, 2025, 02:14 PM IST
kajol as jr ntr mother in upcoming telugu film

सार

जूनियर एनटीआर फिल्म ड्रैगन को लेकर सुर्खियों में बने हुए। वे इस मूवी की शूटिंग में बिजी है। इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक जोरदार खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर कईयों को झटका लगा है। बताया जा रहा है इस फिल्म में काजोल एनटीआर की मां का रोल कर सकती हैं।

2024 में आई फिल्म देवरा के बाद साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के फैन्स उनकी अगली फिल्म का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि एनटीआर ने अपनी अपकमिंग फिल्म, जिसका टाइटल ड्रैगन है कि इन दिनों शूटिंग कर रहे हैं। मूवी के डायरेक्टर प्रशांत नील है। इसी बीच मूवी को लेकर एक धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में काजोल, एनटीआर की मां का रोल कर सकती है। अब इस खबर में कितनी सच्चाई है, आइए, आपको बताते हैं...

क्या वाकई काजोल कर जूनियर एनटीआर की मां का रोल

कई हफ्तों से अफवाहें उड़ रही है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल जूनियर एनटीआर की मां का किरदार निभा सकती हैं। हालांकि, टीम ने कथित तौर पर इन अफवाहों का स्पष्ट खंडन करते हुए कहा है कि "काजोल का हमारी फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है।" वहीं, टीम ने ये भी खुलासा किया डायरेक्टर प्रशांत नील कथित तौर पर एनटीआर के साथ एक स्पेशल सॉन्ग की प्लानिंग बना रहे हैं और एक टॉप एक्ट्रेस को भी शामिल किया जा सकता है, जिसकी शूटिंग दो से तीन महीने तक चलने की उम्मीद है। इस बीच बताया जा रहा है कि एनटीआर ने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेंशन पर फोकस करने के लिए कुछ समय का ब्रेक लिया था। वे एक दमदार लुक के लिए मांसपेशियों को मजबूत बनाने पर काम कर रहे थे, क्योंकि फिल्म में उन्हें हाई-वॉल्टेज एक्शन अवतार में दिखाया जाना है।

ये भी पढ़ें... Drishyam 3 Announcement Teaser: अजय देवगन सिर्फ एक डायलॉग बोल छा गए-रिलीज डेट रिवील

जूनियर एनटीआर की फिल्म ड्रैगन के बारे में

जूनियर एनटीआर की फिल्म ड्रैगन के बारे में बात करें तो ये एक मैसिव एक्शन एंटरटेनर फिल्म है, जिसे मैत्री मूवी मेकर्स और एनटीआर आर्ट्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। इसमें रवि बसुर ने संगीत दिया है। रुक्मिणी वसंत फिल्म में लीड रोल निभा रही हैं, जो इस एक्शन से भरपूर ड्रामा में एक रोमांटिक टच डालेगी। इसके डायरेक्टर प्रशांत नील है, जिन्होंने केजीएफ और सालार जैसी फिल्में बनाई हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही में हैदराबाद की रमोजी फिल्म सिटी में मूवी के नया शूटिंग शेड्यूल शुरू किया गया है। फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है। बता दें कि एनटीआर इसी साल आई बॉलीवुड फिल्म वॉर 2 में नजर आए थे। ऋतिक रोशन के साथ वाली ये फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाई। 400 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 351 करोड़ का बिजनेस किया था।

ये भी पढ़ें... इस एक्ट्रेस को मिलता है 150 घरों से किराया, 19 की उम्र में कर ली थी शादी!

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इस एक्ट्रेस को मिलता है 150 घरों से किराया, 19 की उम्र में कर ली थी शादी!
Mysaa New Poster: डराने वाला है रश्मिका मंदाना का यह अवतार