300Cr+ कमाने वाली लोका चैप्‍टर 1 अब करेगी OTT पर धमाका, जानें कब-कहां देखें मूवी

Published : Oct 24, 2025, 11:35 AM IST
film lokah chapter 1 on ott jiohotstar

सार

कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म लोका चैप्टर 1 ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया। लो बजट की ये फिल्म चुपके से सिनेमाघरों में रिलीज हुई और जोरदार धमाका किया। अब ये मूवी ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही हैं। फिलहाल अभी तक कन्फर्म डेट रिवील नहीं हुई है।

2025 में कुछ फिल्में ऐसी भी आई, जो बिना किसी शोर-शराबे के रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया। इन फिल्मों ने तगड़ी कमाई भी की। ऐसी ही एक फिल्म है लोका चैप्टर 1। डायरेक्टर डोमिनिक अरुण की ये फिल्म 28 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ये मलयालम की एक सुपरहीरो मूवी है, जिसके प्रोड्यूसर दुलकर सलमान हैं और इसे वेफेयरर फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। अब मूवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने को लेकर खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि ये जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। बता दें कि पहले इसे 17 अक्टूबर को ही ओटीटी पर स्ट्रीम होना था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इसकी वजह ये कि मूवी सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म कर रही थी।

कब और किस ओटीटी पर स्ट्रीम होगी लोका चैप्टर 1

कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म लोका चैप्टर 1 का गदर सिनेमाघरों में देखा गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 31 अक्टूबर से जियोहॉटस्टार पर देखने मिलेगी। हालांकि, मेकर्स की तरफ से फिल्म की ओटीटी स्ट्रीमिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई हैं। बता दें कि मूवी को महज 30 करोड़ के बजट में तैयार किया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 301.45 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। फिल्म ने ओपनिंग जे पर 2.71 करोड़ का कलेक्शन किया था। पहले वीक इसका बिजनेस 65 करोड़ रहा। फिल्म ने अपनी रिलीज के 7 दिन के अंदर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली थी। ये पहली मलयालम फिल्म है, जिसने 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया। फिल्म में कल्याणी के साथ नैसलेन, सैंडी मास्टर, अरुण कुरियन और चंदू सलीम कुमार भी हैं।

ये भी पढ़ें... प्रभास की स्पिरिट की स्टारकास्ट रिवील, 8 भाषाओं वाली मूवी में बॉलीवुड हीरो विलेन

फिल्म लोका चैप्टर 1 के बारे में

फिल्म लोका चैप्टर 1 में कल्याणी प्रियदर्शन ने चंद्रा नामक एक रहस्यमयी महिला की भूमिका निभाई है, जो शांति पाने के लिए कर्नाटक राज्य पहुंचती है। यहां वो जल्द ही अंग तस्करी और काली शक्तियों के अंडरवर्ल्ड में फंस जाती है। जैसे-जैसे चंद्रा को उसकी अलौकिक शक्‍त‍ियों का अहसास होता है, उसकी लड़ाई अंधेरी दुनिया से और गहरी होती जाती है। इस मूवी को तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में भी डब करके रिलीज किया गया। बता दें कि 27 सितंबर को इसके सीक्वल की आधिकारिक घोषणा की गई थी। लोका चैप्टर 2 टाइटल वाली इस फिल्म में टोविनो थॉमस लीड रोल में होंगे। वेफरर फिल्म्स के बैनर तले इसे दुलकर सलमान और टोविनो थॉमस प्रोड्यूस करेंगे। फिलहाल सीक्वल की रिलीज डेट रिवील नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें... They Call Him OG On OTT: पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म, कहां और कब देखें

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर निकला 70 साल का एक्टर, जिसकी फिल्म ने 2 दिन में छाप डाले इतने सारे नोट
बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं The Raja Saab प्रभास की 7 हीरोइन, 5वीं को पहचानना मुश्किल