प्रभास की स्पिरिट की स्टारकास्ट रिवील, 8 भाषाओं वाली मूवी में बॉलीवुड हीरो विलेन

Published : Oct 24, 2025, 08:11 AM IST
prabhas spirit complete cast revealed

सार

साउथ एक्टर प्रभास ने अपने जन्मदिन पर फैन्स को कई सारे तोहफे दिए और अपनी अपकमिंग फिल्मों से जुड़ी अपडेट शेयर की। इसी बीच उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म स्पिरिट से जुड़ी धमाकेदार जानकारी भी सामने आई है। बता दें कि इस मूवी के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी हैं।

डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी ने प्रभास के फैन्स को उनके जन्मदिन पर एक ऐसा सरप्राइज दिया, जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था। सुपरस्टार के इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए एनिमल फिल्म मेकर ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म स्पिरिट से एक रोमांचक साउंड स्टोरी रिलीज की है, जिसके दमदार ऑडियो में प्रभास की जबरदस्त बैरिटोन आवाज ने फैन्स को क्रेजी बना दिया है। इतना ही नहीं मेकर्स ने इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट भी रिवील की है।

कौन-कौन नजर आएगा प्रभास की फिल्म स्पिरिट में

प्रभास की फिल्म स्पिरिट देखने फैन्स बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की स्टारकास्ट जानने के लिए भी वे उत्सुक हैं। इसी बीच डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी ने मूवी की पूरी स्टारकास्ट रिवील की है। इसमें प्रभास के साथ तृप्ति डिमरी, प्रकाश राज, कंचना और विवेक ओबेरॉय लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। आखिरी बार फिल्म केसरी वीर में नजर आए विवेक इस मूवी में विलेन का रोल प्ले करते दिखेंगे। आपको बता दें कि ये फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, मंदारिन, जापानी, कोरियाई भाषा में रिलीज की जाएगी।

 

 

ये भी पढ़ें... प्रभास की नई फिल्म का नाम रिवील, फर्स्ट लुक पोस्टर आउट-रिलीज डेट पर सस्पेंस

क्या है फिल्म स्पिरिट की साउंड स्टोरी में

फिल्म स्पिरिट के मेकर्स में प्रभास के बर्थडे एक साउंड स्टोरी तैयारी की थी, जिसे प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। लगभग दो मिनट लंबी ये क्लिप स्पिरिट की डार्क और इंस्टेंट दुनिया का माहौल तैयार करती है। इसकी शुरुआत प्रकाश राज की आवाज से होती है, वो पूछते हैं- ये कौन है? ये तेरा परेड ग्राउंड नहीं है। तेज चलो। एक आवाज आती है- सर आईपीएस ऑफिसर है। एकेडमी टॉपर हैं। प्रकाश राज जवाब देते है- यहां अल्फाबेट नहीं चलते हैं। केवल नंबर। खाली तख्ती दो इसको। डिटेल्स लिखो और लेफ्ट राइट सेंटर हर एंगल से फोटो निकालो। जैसे तनाव बढ़ता है, वो आगे कहते हैं- सुना है इसके बारे में। वर्दी पहने या नहीं, तेवर चढ़ा के रखता है। कॉन्डक्ट इश्यू की वजह से एक बार टर्मिनेट भी हुआ है। देखते हैं इस कैदी वर्दी में कितनी गर्मी दिखाएंगे। एक और आवाज घबराते हुए पूछती है- कैदी वर्दी क्या है सर? ये तो रिमांड पीरियड है। प्रकाश राज जवाब देते हैं- चुप रहो। मुझे अपने कम्पाउंड में सिविलियंस कॉस्ट्यूम से नफरत है। ये या तो खाकी या कैदी होनी चाहिए। सारे कपड़े उतार दो और भेजो इसको मेडिकल टेस्ट के लिए। आखिरी में प्रभास की आवाज आती है- मिस्टर सुपरिटेंडेंट, बचपन से मेरी एक बुरी आदत है। बचपन से ही मुझमें बस एक ही बुरी आदत है। इस साउंड वीडियो स्टोरी पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें... क्या है प्रभास का असली नाम, क्यों इंजीनियरिंग की फील्ड छोड़ आए एक्टिंग में?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी