प्रभास 46 साल को हो गए हैं। फैन्स उन्हें लगातार जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने अपना वादा पूरा करते हुए उनकी नई फिल्म का टाइटल गुरुवार को घोषित कर उन्हें जन्मदिन पर खास तोहफा दिया। टाइटल के साथ उनका पहला लुक भी देखने मिल रहा है।
प्रभास को उनके जन्मदिन पर यानी गुरुवार को माइथ्री मूवी मेकर्स ने खास तोहफा दिया है। दरअसल, मेकर्स द्वारा प्रभास की नई फिल्म का टाइटल घोषित किया है, जिसे जानने का फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे। मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर मूवी का पोस्टर और टाइटल दोनों रिवील किए है। प्रभास की नई फिल्म का नाम फौजी है, इसके जुड़ा उनका जो पहला लुक सामने आया है, वो भी काफी धमाकेदार है। हालांकि, मूवी की रिलीज डेट पर अभी सस्पेंस है।
क्या है प्रभास की नई फिल्म फौजी के पोस्टर में
माइथ्री मूवी मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर प्रभास की नई फिल्म फौजी का पोस्टर शेयर कर कैप्शन लिखा- पद्मव्यूह विजयी पार्थः पाण्डवपक्षे संस्थित कर्णः। गुरुविरहितः एकलव्यः जन्मनैव च योद्धा एषः॥ #PrabhasHanu #FAUZI. हमारे इतिहास के छिपे हुए अध्यायों से एक सबसे बहादुर सौनिक की कहानी। हैप्पी बर्थडे रिबेल स्टार @actorprabha. फिल्म का जो पहला पोस्टर सामने आया है, उसमें प्रभास के आंखों में गुस्सा और चेहरे पर तेज नजर आ रहा है। वे गुस्से में किसी को देखते नजर आ रहे हैं। वहीं, एक झंडा भी जलता दिखाई दे रहा है। इस पर लिख है- फौजी, वो बटालियन जो अकेले लड़ती है। बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर हनु राघवपुडी हैं और मूवी को माइथ्री मूवी के बैनर तले बनाया जा रहा है। ये एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ के साथ हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। फिलहाल मेकर्स ने रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है।
ये भी पढ़ें... क्या है प्रभास का असली नाम, क्यों इंजीनियरिंग की फील्ड छोड़ आए एक्टिंग में?
प्रभास के बारे में
प्रभास साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार है। हालांकि, उनका फिल्मी करियर ज्यादा बड़ा नहीं है। उन्होंने अभी तक महज 20 फिल्मों में काम किया है। इनमें से कुछ हिट रही तो कुछ फ्लॉप। उन्होंने 2002 में आई एक्शन फिल्म ईश्वर से अपना करियर शुरू किया था। 2004 में आई फिल्म वर्षम ब्लॉकबस्टर रही और इसने प्रभास को स्टार बना दिया। फिल्म बाहुबली में काम कर प्रभास दुनियाभर में छा गए थे। उन्होंने बाहुबली को दोनों पार्ट में काम किया। वे साहो, सालार, कल्कि 2898 एडी, राधे श्याम, आदिपुरुष, कन्नप्पा सहित कई फिल्मों में नजर आए। उनकी अपकमिंग फिल्में द राजा साब, स्पिरिट, कल्कि 2898 एडी 2, सालार 2 आदि हैं।
ये भी पढ़ें... Prabhas की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, 4 ने कूटे 600 करोड़+, लिस्ट में 4 फ्लॉप भी शामिल
