Lokah Chapter 1 बनी 300Cr कमाने वाली पहली मलयालम फिल्म, 2025 की इन 2 मूवीज को भी पछाड़ा

Published : Oct 09, 2025, 10:25 AM IST
kalyani priyadarshan lokah chapter 1

सार

2025 में आई कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म लोका चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया। डायरेक्टर डोमिनिक अरुण की इस फिल्म ने अब इतिहास रच दिया है। बता दें कि ये मूवी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की पहली 300 करोड़ी मूवी बन गई है। इसका बजट 30 करोड़ है। 

कभी-कभी बॉक्स ऑफिस पर छोटे बजट वाली फिल्में भी ऐसा कमाल दिखा जाती है, जिसपर यकीन करना मुश्किल होता है। ऐसी ही एक फिल्म जो इसी साल यानी 2025 में रिलीज हुई है, ने इतिहास रच दिया है। ये है मलयालम फिल्म लोका चैप्टर 1, जो 300 करोड़ कमाने वाली पहली मलयालम फिल्म बन गई हैं। कल्याणी प्रियदर्शन के लीड रोल वाली ये फिल्म 28 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। चुपचाप आई इस फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर जमकर जलवा दिखाया। डायरेक्टर डोमिनिक अरुण की इस मूवी के प्रोड्यूसर दुलकर सलमान है।

मलयालम इंडस्ट्री की 5 सबसे कमाऊ फिल्में

sacnilk.com की मानें तो मलयामल इंडस्ट्री की अभी तक सबसे कमाऊ फिल्म मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की एल 2: एम्पुरान थी, लेकिन लोका चैप्टर 1 ने ये रिकॉर्ड तोड़कर पहले नंबर पर कब्जा कर इतिहास रच दिया है।

- लोका चैप्टर 1-चंद्रा 2025 में आई मलयालम की एक डार्क फैंटेसी सुपरहीरो फिल्म है। डोमिनिक अरुण द्वारा निर्देशित और वेफरर फिल्म्स के तहत दुलकर सलमान द्वारा निर्मित इस मूवी में कल्याणी प्रियदर्शन, नासलेन और सैंडी मास्ट, अरुण कुरियन, चंदू सलीमकुमार लीड रोल में है। 30 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 300 करोड़ का कलेक्शन किया।

ये भी पढ़ें... Kantara Chapter 1 Box Office Day 7: ऋषभ शेट्टी की मूवी की दुनियाभर में धूम, 400 CR से निकली इतनी आगे

- मलयालम की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म एल 2: एम्पुरान है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 268 करोड़ का बिजनेस किया है। ये मूवी 2025 रिलीज हुई। डायरेक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन की इस मूवी का बजट 175 करोड़ है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में अभिमन्यु सिंह, टोविनो थॉमस, मंजू वारियर, रिक युने, इंद्रजीत सुकुमारन, जेरोम फ्लिन, एंड्रिया तिवादर, एरिक एबौनी, सुकांत गोयल, फाजिल लीड रोल में है। ये 2019 में आई लूसिफेर का सीक्वल है।

- मंजुम्मेल बॉयज मलयालम की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म है। 2024 में आई इस सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म के राइटडर डायरेक्टर चिदंबरम हैं। परावा फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को सौबिन शाहिर, बाबू शाहिर और शॉन एंटनी द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इसमें सौबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी, दीपक परम्बोल, बालू वर्गीस, गणपति एस. पोडुवल, लाल जूनियर, अभिराम राधाकृष्णन, अरुण कुरियन, खालिद रहमान और शेबिन बेन्सन लीड रोल में हैं। 20 करोड़ के बजट में बन इस फिल्म ने 242.3 करोड़ कमाए थे।

- 2025 में आई फिल्म थूडरम मलयालम की चौथी सबसे कमाऊ फिल्म है। इस एक्शन थ्रिलर मूवी के डायरेक्टर जो थारुन मूर्ति है। इसका निर्माण रेजापुत्रा विज़ुअल मीडिया के बैनर तले एम रेनजिथ द्वारा किया गया है। इसमें मोहनलाल और शोभना के साथ प्रकाश वर्मा, थॉमस मैथ्यू, अमृता वर्षिनी, बीनू पप्पू, फरहान फासिल, मनियानपिला राजू, इरशाद अली लीड रोल में हैं। 28 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 235 करोड़ का बिजनेस किया।

- 2018 मलयालम की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। 2023 में आई इस फिल्म को जूड एंथनी जोसेफ ने डायरेक्ट किया था। फिल्म का निर्माण वेणु कुन्नापिल्ली, सीके द्वारा किया गया। काव्या फिल्म कंपनी और पीके प्राइम प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस मूवी में टोविनो थॉमस, कुंचाको बोबन, आसिफ अली, नारायण, विनीत श्रीनिवासन लीड रोल में थे। 26 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 177 करोड़ कमाए थे।

ये भी पढ़ें... प्रभास की 'बाहुबली 3' कब होगी रिलीज? मेकर्स ने शेयर किया खास अपडेट

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The Raja Saab Box Office Day 7: प्रभास की फिल्म का हफ्ता पूरा, बजट से कितनी दूर द राजा साब
Neil Nitin Mukesh ने अब इस इंडस्ट्री में की एंट्री? एक्शन मूवी से फर्स्ट लुक रिवील