39 साल के एक्टर का हार्ट अटैक से निधन, परिवार वाले लेकर अस्पताल भी नहीं पहुंच पाए

रिपोर्ट्स की मानें तो नितिन गोपी को अपने घर में बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत हुई तो उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि रास्ते में ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कन्नड़ फिल्मों के पॉपुलर एक्टर और डायरेक्टर नितिन गोपी का निधन हो गया है। वे 39 साल के थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, नितिन उस वक्त बेंगलुरु के इत्तमाडू स्थित अपने घर में थे, जिस वक्त उन्हें बेचैनी महसूस हुई और फिर उन्हें सीने में दर्द होने लगा। जब उनके फैमिली मेंबर्स उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उनका निधन हो गया।

अस्पताल में डॉक्टर्स ने नितिन गोपी को मृत घोषित किया

Latest Videos

बताया जा रहा है कि जब नितिन गोपी को लेकर परिवार वाले अस्पताल पहुंचे और जब डॉक्टर्स ने उनका ट्रीटमेंट किया तो वे इलाज रिस्पॉन्ड नहीं कर रहे थे। इसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 39 साल की छोटी उम्र में उनके दुनिया को अलविदा कहने से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनके कलीग्स और फैन्स सदमे में हैं। वे सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

चाइल्ड एक्टर के तौर पर फिल्मों में आए थे गोपी नितिन

नितिन गोपी के करियर की बात करें तो उन्होंने चाइल्ड एक्टर के तौर पर पहली बार काम किया था। उन्हें 'हैलो डैडी', ' Muttinantha Hendathi, Chira Bandhavya, Nishambda, Keralida Kesari जैसी फिल्मों से पहचान मिली। डायरेक्टर के तौर पर नितिन ने टीवी पर 'हर हर महादेव' और 'पुनर्विवाह' जैसे शोज को निर्देशित किया था। ख़बरों के मुताबिक़, वे किसी बड़े सीरियल पर काम कर रहे थे। लेकिन इस सीरियल के शुरू होने से पहले ही वे दुनिया को अलविदा कह गए।

कुछ दिन पहले भी एक कन्नड़ एक्टर का हुआ था निधन

कुछ दिनों पहले कन्नड़ टीवी के पॉपुलर एक्टर संपत राम का निधन हुआ था। उन्होंने अपने घर में ख़ुदकुशी की थी। उन्होंने 'अग्निसाक्षी' जैसे सीरियल में काम काम किया था। कन्नड़ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री उनके सदमे से उबरी ही नहीं थी, कि अब नितिन गोपी का इस तरह जाना सबको दुखी कर गया है।

और पढ़ें…

खूबसूरती में बॉलीवुड हीरोइनों को टक्कर देती हैं ये 6 बंगाली एक्ट्रेस

'खून भरी मांग' जैसी फिल्मों के एक्टर मंगल ढिल्लन की हालत गंभीर, लुधियाना के कैंसर हॉस्पिटल में भर्ती

तुम्हारे होंठ... पकड़कर Kiss कर लूं', 'तारक मेहता...' की रोशन भाभी ने उजागर की असित मोदी की करतूत

Zara Hatke Zara Bachke Day 1 Collection: विक्की-सारा की फिल्म ने कराया आलोचकों को चुप, पहले दिन इतनी कमाई की

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts