39 साल के एक्टर का हार्ट अटैक से निधन, परिवार वाले लेकर अस्पताल भी नहीं पहुंच पाए

Published : Jun 03, 2023, 08:25 PM ISTUpdated : Jun 03, 2023, 09:14 PM IST
Nithin Gopi Death

सार

रिपोर्ट्स की मानें तो नितिन गोपी को अपने घर में बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत हुई तो उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि रास्ते में ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कन्नड़ फिल्मों के पॉपुलर एक्टर और डायरेक्टर नितिन गोपी का निधन हो गया है। वे 39 साल के थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, नितिन उस वक्त बेंगलुरु के इत्तमाडू स्थित अपने घर में थे, जिस वक्त उन्हें बेचैनी महसूस हुई और फिर उन्हें सीने में दर्द होने लगा। जब उनके फैमिली मेंबर्स उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उनका निधन हो गया।

अस्पताल में डॉक्टर्स ने नितिन गोपी को मृत घोषित किया

बताया जा रहा है कि जब नितिन गोपी को लेकर परिवार वाले अस्पताल पहुंचे और जब डॉक्टर्स ने उनका ट्रीटमेंट किया तो वे इलाज रिस्पॉन्ड नहीं कर रहे थे। इसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 39 साल की छोटी उम्र में उनके दुनिया को अलविदा कहने से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनके कलीग्स और फैन्स सदमे में हैं। वे सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

चाइल्ड एक्टर के तौर पर फिल्मों में आए थे गोपी नितिन

नितिन गोपी के करियर की बात करें तो उन्होंने चाइल्ड एक्टर के तौर पर पहली बार काम किया था। उन्हें 'हैलो डैडी', ' Muttinantha Hendathi, Chira Bandhavya, Nishambda, Keralida Kesari जैसी फिल्मों से पहचान मिली। डायरेक्टर के तौर पर नितिन ने टीवी पर 'हर हर महादेव' और 'पुनर्विवाह' जैसे शोज को निर्देशित किया था। ख़बरों के मुताबिक़, वे किसी बड़े सीरियल पर काम कर रहे थे। लेकिन इस सीरियल के शुरू होने से पहले ही वे दुनिया को अलविदा कह गए।

कुछ दिन पहले भी एक कन्नड़ एक्टर का हुआ था निधन

कुछ दिनों पहले कन्नड़ टीवी के पॉपुलर एक्टर संपत राम का निधन हुआ था। उन्होंने अपने घर में ख़ुदकुशी की थी। उन्होंने 'अग्निसाक्षी' जैसे सीरियल में काम काम किया था। कन्नड़ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री उनके सदमे से उबरी ही नहीं थी, कि अब नितिन गोपी का इस तरह जाना सबको दुखी कर गया है।

और पढ़ें…

खूबसूरती में बॉलीवुड हीरोइनों को टक्कर देती हैं ये 6 बंगाली एक्ट्रेस

'खून भरी मांग' जैसी फिल्मों के एक्टर मंगल ढिल्लन की हालत गंभीर, लुधियाना के कैंसर हॉस्पिटल में भर्ती

तुम्हारे होंठ... पकड़कर Kiss कर लूं', 'तारक मेहता...' की रोशन भाभी ने उजागर की असित मोदी की करतूत

Zara Hatke Zara Bachke Day 1 Collection: विक्की-सारा की फिल्म ने कराया आलोचकों को चुप, पहले दिन इतनी कमाई की

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले
Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!