Confirmed: शादी के बधंन में बंध रहा साउथ मेगा स्टार चिरंजीवी का भतीजा, इस खूबसूरत हीरोइन से होगी 9 जून को सगाई

Published : Jun 01, 2023, 01:20 PM ISTUpdated : Jun 01, 2023, 01:36 PM IST
Chiranjeevi Nephew Varun Tej Engagement

सार

Chiranjeevi Nephew Varun Tej Engagement. साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक अच्छी खबर आ रही है। बता दें कि मेगा स्टार चिरंजीवी का भतीजा वरुण तेज अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लावण्या त्रिपाठी के साथ शादी के बंधने में बंधने जा रहे हैं। कपल की सगाई 9 जून को होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टॉलीवुड एक्टर वरुण तेज (Varun Tej) और लावण्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) कई सालों से रिलेशनशिप में हैं। अब बताया जा रहा है कि कपल 9 जून को सगाई कर रहा हैं और इसके बाद शादी होगी। फिलहाल शादी की डेट अभी फिक्स नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि दोनों की सगाई घर पर यानी हैदराबाद में होगी और यह एक इंटीमेट फैमिली इवेंट होगा। आपको बता दें कि वरुण साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगा स्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) का भतीजा और राम चरण (Ram Charan) के कजिन भाई हैं।

अभी देश में नहीं है वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो लावण्या त्रिपाठी और वरुण तेज अभी देश में नहीं हैं। कहा जा रहा है कि एक जून को देर रात हैदराबाद लौट रहे हैं। जल्दी ही परिवारवालों की तरफ से कुछ आधिकारिक घोषणा की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि अगले कुछ दिनों कपल की सगाई को लेकर घरवालों तैयारियों में जुटेंगे और इंगेजमेंट के लिए वरुण-लावण्या के आउटफिट्स भी तैयार किए जाएंगे। बता दें कि वरुण तेज चिरंजीवी के भतीजे है और परिवार में काफी समय बाद कोई शादी हो रही है। कोनिडेला नागेंद्र जिन्हें नागा बाबू के नाम से भी जाना जाता है, चिरंजीवी और पवन कल्याण के भाई हैं। वरुण तेज, नागा बाबू के बेटे हैं। नागा बाबू ने एक्टर और निर्माता के रूप में तेलुगु सिनेमा में भी काम किया है।

पूरा परिवार शामिल होगा वरुण तेज की सगाई में

खबरों की मानें तो राम चरण, उपासना कोनिडेला, साईं धरम तेज, अल्लू शिरीष, सुष्मिता कोनिडेला, श्रीजा कोनिडेला, पवन कल्याण और चिरंजीवी सहित पूरा कोनिडेला परिवार वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की सगाई में शामिल होगा। अल्लू अर्जुन और उनके परिवार के भी शामिल होने की उम्मीद है। वरुण-लावण्या ने हाल ही में रोम, इटली से तस्वीरें पोस्ट की थीं। इन फोटोज को देखने के बाद कहा गया कि कपल साथ में वेकेशन एन्जॉय कर रहा है।

 

ये भी पढ़ें...

करोड़ों की प्रॉपर्टी और लाखों की कारों के मालिक हैं आर माधवन, रहते हैं ऐसे आलीशान घर में, INSIDE PHOTOS

ना बजट तय ना हीरोइन, फिर भी FLOP प्रभास की इस मूवी ने मारा तगड़ा शॉर्ट

2 बच्चों की मां श्वेता तिवारी ने सबसे बोल्ड-हॉटी लुक से बढ़ाई धड़कने

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले
Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!