Kannappa Day 1 Collection: विष्णु मांचू-अक्षय कुमार की 'कन्नप्पा' ने पहले दिन कितनी कमाई की?

Published : Jun 28, 2025, 10:18 AM ISTUpdated : Jun 28, 2025, 12:40 PM IST
Kannappa Day 1 Collection

सार

विष्णु मांचू की 'कन्नप्पा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। फिल्म ने पहले दिन लगभग 9 करोड़ रुपये कमाए, जो उनकी पिछली फिल्म 'गिन्ना' से 45 गुना ज्यादा है। फिल्म की ऑक्यूपेंसी भी अच्छी रही।

विष्णु मांचू की हालिया रिलीज तेलुगु फिल्म 'कन्नप्पा' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली है। हालांकि, इसका पहले दिन का कलेक्शन डबल डिजिट को नहीं छू पाया है। लेकिन इस फिल्म में मांचू की पिछली फिल्म की ओपनिंग के मुकाबले 45 गुना से ज्यादा कमाई की है। 27 जून को 'कन्नप्पा' रिलीज हुई है, जिसकी कहानी आंध्रप्रदेश के चितूर जिले में स्थित श्रीकालहस्तीश्वर मंदिर से प्रेरित है। मुकेश कुमार सिंह ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और विष्णु मांचू के साथ कई दिग्गज कलाकार इसमें नज़र आ रहे हैं। जानिए फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस पर हाल...

'कन्नप्पा' ने पहले दिन कितने करोड़ की कमाई की?

ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, तेलुगु फिल्म 'कन्नप्पा' ने पहले दिन करीब 9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। अगर विष्णु मांचू की इस फिल्म की तुलना उनकी पिछली फिल्म 'गिन्ना' से करें तो इसने उसके मुकाबले एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 45 गुना से ज्यादा से ओपनिंग की है। रिपोर्ट्स की मानें तो 2022 में रिलीज हुई 'गिन्ना' ने पहले दिन महज 20 लाख रुपए का कलेक्शन किया था।

थिएटर्स में 'कन्नप्पा' की ऑक्यूपेंसी कैसी रही?

'कन्नप्पा' कई भाषाओं में रिलीज हुई है। पहले दिन इस फिल्म के तेलुगु 2D वर्जन की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 55.89% दर्ज की गई। सुबह से लेकर रात तक के शो में ऑक्यूपेंसी 50 फीसदी से ज्यादा रही। सबसे दोपहर के शोज में 54.34% और सबसे ज्यादा रात के शोज में 69.87 फीसदी ऑक्यूपेंसी रिकॉर्ड की गई। बात अगर बाकी भाषाओं की करें तो इसके हिंदी वर्जन की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 14.56%, तमिल वजन की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 16.45%, कन्नड़ वर्जन की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 13.81 और मलयालम वर्जन की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 7.2 फीसदी रही।

'कन्नप्पा' का बजट कितना, स्टारकास्ट में कौन-कौन?

रिपोर्ट्स की मानें तो 'कन्नप्पा' का निर्माण लगभग 200 करोड़ रुपए के बजट में हुआ है। फिल्म विष्णु मांचू के अलावा मोहनलाल, अक्षय कुमार, प्रभास, काजल अग्रवाल, मोहन बाबू, आर. शरतकुमार, मधू, मुकेश ऋषि, ब्रह्माजी, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, ऐश्वर्या भास्करन, प्रिटी मधुसूदन, देव राज, अर्पित रंका, संपत राम और सप्त्गिरी जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है। फिल्म के प्रोड्यूसर मोहन बाबू हैं। फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले विष्णु मांचू ने ही लिखा है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The Raja Saab Star Prabhas की वो 6 फ़िल्में, जिनके दूसरी भाषाओं में दनादन बने रीमेक!
कौन है प्रभास के द राजा साब की वो सुपर फ्लॉप हीरोइन, जिसकी 9 में से 8 फिल्में डिजास्टर