Kantara Chapter 1 Box Office: Thamma के आते ही बिगड़ी 'कांतारा' की हालात, ढाई करोड़ कमाने को भी तरसी

Published : Oct 25, 2025, 11:12 AM IST
kantara chapter 1,

सार

Kantara Chapter 1 की कमाई 23वें दिन गिर गई। फिल्म ने शुक्रवार को केवल 2.23 करोड़ के साथ अब तक कुल 566.33 करोड़ रुपए बटोरे। वहीं आयुष्मान खुराना की नई हॉरर कॉमेडी Thamma की रिलीज के बाद Kantara का ग्राफ नीचे आ गया। 

ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' की कमाई अब ढलान पर आ गई है। आलम यह है कि 22 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 564 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई चुकी यह फिल्म 23वें दिन ढाई करोड़ रुपए कमाने को भी तरस गई। खासकर जब से आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर हॉरर कॉमेडी 'थामा' रिलीज हुई है, तब से इस फिल्म की कमाई लगातार गिरती जा रही है। सिर्फ मंगलवार को इसने 0.86 कीई मामूली ग्रोथ दर्ज की थी। इसे छोड़कर इस हफ्ते के बाकी चार दिनों में फिल्म की कमाई में गिरावट ही आई है।

'कांतारा चैप्टर 1' ने 23वें दिन कितनी कमाई की?

ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो 'कांतारा चैप्टर 1' ने 23वें दिन यानी रिलीज के बाद चौथे शुक्रवार को तकरीबन 2.23 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। यह 22वें दिन के मुकाबले लगभग 66 फीसदी कम है। फिल्म ने 22वें दिन (चौथे गुरुवार) 6.6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इससे पहले इस हफ्ते में बुधवार, मंगलवार और सोमवार को फिल्म की कमाई क्रमशः 10.6 करोड़ रुपए, 11.75 करोड़ रुपए और 11.65 करोड़ रुपए रहा था। 

यह भी पढ़ें : आयुष्मान खुराना की वो 5 फ़िल्में, जिनके साउथ में बने रीमेक, एक तो चार बार हुई कॉपी

भारत में 'कांतारा चैप्टर 1' की अब तक की कमाई

  • पहले हफ्ते का कलेक्शन : 337.4 करोड़ रुपए
  • दूसरे हफ्ते का कलेक्शन : 147.85 करोड़ रुपए
  • तीसरे हफ्ते का कलेक्शन : 78.85 करोड़ रुपए
  • चौथे शुक्रवार का कलेक्शन : 2.23 करोड़ रुपए
  • कुल कलेक्शन : 566.33 करोड़ रुपए

वर्ल्डवाइड कितना हुआ 'कांतारा चैप्टर 1' का कलेक्शन

इसी वेबसाइट की मानें तो दुनियाभर में 'कांतारा चैप्टर 1' ने 781.6 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया। जबकि कुछ अन्य रिपोर्ट्स में फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 800 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। खैर, ख़बरों की मानें तो फिल्म का निर्माण लगभग 125 करोड़ रुपए में हुआ है। ऐसे में यह बॉक्स ऑफिस पर ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों की फेहरिश्त में शामिल हो चुकी है। 31 अक्टूबर को इस फिल्म का अंग्रेजी वर्जन रिलीज होगा।

बात फिल्म की स्टार कास्ट की करें तो ऋषभ शेट्टी के साथ इसमें जयराम, रुक्मणि वसंत और गुलशन देवैया जैसे कलाकार भी नज़र आ रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन ऋषभ शेट्टी ने ही किया है। 2 अक्टूबर को इसे 7 भारतीय भाषाओं कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मल्लायालम, मराठी और बंगाली में रिलीज किया गया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी