
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' की कमाई अब ढलान पर आ गई है। आलम यह है कि 22 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 564 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई चुकी यह फिल्म 23वें दिन ढाई करोड़ रुपए कमाने को भी तरस गई। खासकर जब से आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर हॉरर कॉमेडी 'थामा' रिलीज हुई है, तब से इस फिल्म की कमाई लगातार गिरती जा रही है। सिर्फ मंगलवार को इसने 0.86 कीई मामूली ग्रोथ दर्ज की थी। इसे छोड़कर इस हफ्ते के बाकी चार दिनों में फिल्म की कमाई में गिरावट ही आई है।
ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो 'कांतारा चैप्टर 1' ने 23वें दिन यानी रिलीज के बाद चौथे शुक्रवार को तकरीबन 2.23 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। यह 22वें दिन के मुकाबले लगभग 66 फीसदी कम है। फिल्म ने 22वें दिन (चौथे गुरुवार) 6.6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इससे पहले इस हफ्ते में बुधवार, मंगलवार और सोमवार को फिल्म की कमाई क्रमशः 10.6 करोड़ रुपए, 11.75 करोड़ रुपए और 11.65 करोड़ रुपए रहा था।
यह भी पढ़ें : आयुष्मान खुराना की वो 5 फ़िल्में, जिनके साउथ में बने रीमेक, एक तो चार बार हुई कॉपी
इसी वेबसाइट की मानें तो दुनियाभर में 'कांतारा चैप्टर 1' ने 781.6 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया। जबकि कुछ अन्य रिपोर्ट्स में फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 800 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। खैर, ख़बरों की मानें तो फिल्म का निर्माण लगभग 125 करोड़ रुपए में हुआ है। ऐसे में यह बॉक्स ऑफिस पर ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों की फेहरिश्त में शामिल हो चुकी है। 31 अक्टूबर को इस फिल्म का अंग्रेजी वर्जन रिलीज होगा।
बात फिल्म की स्टार कास्ट की करें तो ऋषभ शेट्टी के साथ इसमें जयराम, रुक्मणि वसंत और गुलशन देवैया जैसे कलाकार भी नज़र आ रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन ऋषभ शेट्टी ने ही किया है। 2 अक्टूबर को इसे 7 भारतीय भाषाओं कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मल्लायालम, मराठी और बंगाली में रिलीज किया गया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।