Kantara Chapter 1 Box Office: 'सैयारा' को पछाड़ बनी नं. 2, अब 2025 की सिर्फ एक फिल्म से पीछे

Published : Oct 09, 2025, 09:39 PM IST

ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' ने पहले हफ्ते ही  म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा 'सैयारा' के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। अब इसके आगे 2025 की सिर्फ एक फिल्म 'छावा' बची है। यानी 'कांतारा अ लीजेंड चैप्टर 1' अब साल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म है।

PREV
17
'कांतारा चैप्टर 1' ने पहले हफ्ते में कितनी कमाई की?

ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो 'कांतारा चैप्टर 1' ने पहले हफ्ते में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 334.94 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। गुरुवार (2 अक्टूबर) को रिलीज होने की वजह से इस फिल्म को 8 दिन का हफ्ता मिला। 8वें दिन फिल्म की कमाई लगभग 20.50 करोड़ रुपए रही।

ये भी पढ़ें : Kantara Chapter 1 का हिंदी वर्जन 100 करोड़ पार,अब तक साउथ की ये 12 फ़िल्में ही कर पाईं यह कमाल

27
'कांतारा चैप्टर 1' ने 'सैयारा' को पीछे छोड़ा

भारत में हुई कमाई के मामले में 'कांतारा चैप्टर 1' ने अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' को पछाड़ दिया है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक एक्शन ड्रामा 'सैयारा' 50 दिन से ज्यादा समय तक थिएटर्स में चली और इसने लाइफटाइम 329.7 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था। यश राज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म का निर्माण किया था।

37
'कांतारा चैप्टर 1' से आगे अब 2025 की सिर्फ एक इंडियन फिल्म

'कांतारा चैप्टर 1' इतनी तूफानी रफ़्तार से कमाई कर रही है कि महज 8 दिन के अंदर यह 2025 की दूसरी सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म बन गई है। अब सिर्फ एक फिल्म 'छावा' इससे आगे हैं। विक्की कौशल, अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना स्टारर एपिक हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा 'छावा' ने भारत में लाइफटाइम नेट 601.54 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले किया है।

47
कन्नड़ सिनेमा की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'कांतारा चैप्टर 1'

'कांतारा चैप्टर 1' कन्नड़ सिनेमा की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। इसने अपने ही पिछले पार्ट 'कांतारा' को पीछे धकेल दिया है। 2022 में रिलीज हुई 'कांतारा' ने 10 हफ्ते तक बॉक्स ऑफिस पर कमाई की थी और इसका लाइफटाइम कलेक्शन 309.64 करोड़ रुपए रहा था। 'कांतारा चैप्टर 1' की तरह 'कांतारा' का निर्माण भी विजय किरगंदूर ने होम्ब्ले फिल्म्स के बैनर तले किया था।

57
'कांतारा चैप्टर 1' का 8 दिन का डे वाइज कलेक्शन
  • पहला दिन : 61.85 करोड़ रुपए
  • दूसरा दिन : 45.4 करोड़ रुपए -26%
  • तीसरा दिन : 55 करोड़ रुपए 21.15%
  • चौथा दिन : 63 करोड़ रुपए 14.55%
  • पांचवां दिन : 31.5 करोड़ रुपए -50%
  • छठा दिन : 34.25 करोड़ रुपए 8.73%
  • सातवां दिन : 25.25 करोड़ रुपए -26.28%
  • आठवां दिन : 20.50 करोड़ रुपए (एस्टीमेटेड)
67
'कांतारा चैप्टर 1' का बजट कितना है?

'कांतारा चैप्टर 1' का निर्माण लगभग 125 करोड़ रुपए में हुआ है। भारत में इसका नेट कलेक्शन 334.94 करोड़ रुपए हो गया है। अगर कमाई में से लागत हटा दी जाए तो रेवेन्यू 209.83 करोड़ रुपए बचता है। यह फिल्म का प्रॉफिट है, जो बजट के मुकाबले लगभग 168 फीसदी है।

77
कांतारा चैप्टर 1 की स्टार कास्ट

‘कांतारा चैप्टर 1’ में ऋषभ शेट्टी के अलावा रुक्मणि वसंत, गुलशन देवैया आर जयराम की भी अहम् भूमिका है। ‘कांतारा चैप्टर 1’ के एंड क्रेडिट में इसके तीसरे पार्ट यानी ‘कांतारा चैप्टर 2’ का ऐलान भी कर दिया है, जिसकी अभी बाकी डिटेल सामने आनी बाकी है। 

Read more Photos on

Recommended Stories