kantara chapter 1 छह दिन में ही 400 करोड़ पार, मेकर्स को 125% से ज्यादा के मुनाफे में पहुंचाया

Published : Oct 07, 2025, 11:13 PM IST

Kantara Chapter 1 Day 6 Collection:  'कांतारा चैप्टर 1'  घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जहां 300 करोड़ क्लब के करीब पहुंची तो वहीं वर्ल्डवाइड 400 CR की कमाई के आंकड़े को पार कर गई है। जानिए फिल्म ने छठे दिन कितनी कमाई की और कितना हुआ कुल कलेक्शन…

PREV
15
'कांतारा चैप्टर 1' की छठे दिन की कमाई

कन्नड़ फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' ने छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 33.50 करोड़ रुपए की कमाई की। खास बात यह है कि 5वें दिन जहां इस फिल्म की कमाई में लगभग 50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी तो वहीं छठे दिन मामूली ही सही, लेकिन कलेक्शन में ग्रोथ दर्ज की गई है। फिल्म ने 5वें दिन यानी पहले सोमवार को लगभग 31.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

25
भारत में 300 करोड़ क्लब से कितने दूर 'कांतारा चैप्टर 1'?

भारत में 'कांतारा चैप्टर 1' 300 करोड़ क्लब के बेहद करीब पहुंच गई है। जिस रफ़्तार से यह फिल्म कमाई कर रही है, उसे देखते हुए यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि फिल्म 7वें दिन के आंकड़े के बाद इस माइलस्टोन को पार कर जाएगी। 6 दिन में फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन लगभग 290.25 करोड़ रुपए हो गया है।

यह भी पढ़ें : Kantara Chapter 1 ने 5 दिन में 'वॉर 2', 'महावतार नरसिम्हा' को पछाड़ा

35
'कांतारा चैप्टर 1' की भारत में डे वाइज कमाई
  • पहला दिन : 61.85 करोड़ रुपए
  • दूसरा दिन : 45.4 करोड़ रुपए
  • तीसरा दिन : 55 करोड़ रुपए
  • चौथा दिन : 63 करोड़ रुपए
  • पांचवां दिन : 31.5 करोड़ रुपए
  • छठा दिन : 33.50 करोड़ रुपए (एस्टीमेटेड)
45
वर्ल्डवाइड 400 करोड़ के पार हुई 'कांतारा चैप्टर 1'

'कांतारा चैप्टर 1' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। अभी छठे दिन के ओवरसीज कमाई के आंकड़े नहीं आए हैं। लेकिन पांचवें दिन तक इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 368 करोड़ रुपए हो गया था। छठे दिन अकेले भारत में नेट 33.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जिसे मिलाने के बाद फिल्म की दुनियाभर में कमाई 401 करोड़ से ज्यादा हो जाती है।

55
125 फीसदी से ज्यादा के मुनाफे में 'कांतारा चैप्टर 1'

'कांतारा चैप्टर 1' ने 6 दिन में ही फिल्म के मेकर्स को 125 फीसदी से ज्यादा के मुनाफे में पहुंचा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, होम्ब्ले फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण लगभग 125 करोड़ रुपए में हुआ है। भारत में इसकी नेट कमाई 290 करोड़ रुपए के आसपास हो गई है। इस हिसाब से देखें तो लागत निकालने के बाद इसका मुनाफ़ा 165 करोड़ रुपए हो जाता है, जो बजट का 132 फीसदी है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories