Kantara Chapter 1 वर्ल्डवाइड 500 करोड़ पार, 9 दिन में कर डाली इतने CR की कमाई

Published : Oct 11, 2025, 09:01 AM IST

Kantara Chapter 1 Box Office पर सुनामी बनकर चल रही है। 9 दिन में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। 8वें दिन फिल्म की कमाई गिरी थी। लेकिन 9वें दिन इसमें फिर उछाल आया। पढ़ें ताजा रिपोर्ट…

PREV
15
कांतारा चैप्टर 1 ने 9वें दिन कितनी कमाई की?

ऋषि शेट्टी के निर्देशन में बनी कन्नड़ फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' 2 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई और पहले दिन से ही यह जबरदस्त कमाई कर रही है। 9वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने लगभग 22 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जो 8वें दिन की कमाई 21.15 करोड़ रुपए के मुकाबले 85 लाख रुपए ज्यादा है।

यह भी पढ़ें : Kantara Chapter 1 Box Office: 'सैयारा' को पछाड़ बनी नं. 2

25
9 दिन में कांतारा चैप्टर 1 का कलेक्शन कितना पहुंचा?

ऋषभ शेट्टी, रुक्मणि वसंत, गुलशन देवैया और जयराम जैसे कलाकरों से सजी 'कांतारा चैप्टर 1' का कलेक्शन 9 दिन भारत में तकरीबन 359.40 करोड़ रुपए पहुंच गया है। यह विक्की कौशल स्टारर 'छावा' के बाद घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपए के माइलस्टोन को पार करने वाली इस साल की दूसरी इंडियन फिल्म बनी है। हालांकि, सिर्फ 9 दिन का कलेक्शन देखें तो यह 'छावा' से आगे है। विक्की कौशल स्टारर फिल्म ने 9 दिन में 286.75 करोड़ रुपए कमाए थे और इसका लाइफटाइम कलेक्शन 601.54 करोड़ रुपए हुआ था।

35
'कांतारा चैप्टर 1' ने वर्ल्डवाइड कितनी कमाई की?

अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' ने 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। 9वें दिन की कमाई के बाद फिल्म का दुनियाभर में ग्रॉस कलेक्शन लगभग 503.75 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म की कमाई की रफ़्तार अच्छी-खासी है। इसे देखते हुए माना जा रहा है कि यह आसानी से 700 करोड़ रुपए के आंकड़े तक पहुंच सकती है।

45
भारत में 2025 की 5 सबसे कमाऊ इंडियन फ़िल्में

अगर 2025 की 5 सबसे कमाऊ इंडियन फिल्मों की बात करें तो 'कांतारा चैप्टर 1' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दूसरे स्थान पर है। ये हैं इस साल पांच सबसे कमाऊ फ़िल्में:-

  • फिल्म का नाम : छावा (हिंदी)

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई : 601.54 करोड़ रुपए

  • फिल्म का नाम : कांतारा चैप्टर 1 (कन्नड़)

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई : 359.75 करोड़ रुपए (9 दिन में)

  • फिल्म का नाम : सैयारा (हिंदी)

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई : 329.7 करोड़ रुपए

  • फिल्म का नाम : कुली (तमिल)

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई : 285.01 करोड़ रुपए

  • फिल्म का नाम : महावतार नरसिम्हा (एनिमेटेड)

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई : 326.68 करोड़ रुपए

55
200% के करीब पहुंचा 'कांतारा चैप्टर 1' का प्रॉफिट

'कांतारा चैप्टर 1' जबरदस्त कमाई की बदौलत 9 दिन में ही 200 फीसदी के करीब के प्रॉफिट में पहुंच गई है। फिल्म का बजट और रेवेन्यू इस प्रकार है:-

कांतारा चैप्टर 1 का बजट : 125 करोड़ रुपए

कांतारा चैप्टर 1 की भारत में कमाई : 359.75 करोड़ रुपए

कांतारा चैप्टर 1 का रेवेन्यू (कमाई- बजट): 234.75 करोड़ रुपए

'कांतारा चैप्टर 1 का प्रॉफिट : 187.8%

Read more Photos on

Recommended Stories