Kantara: Chapter 1 का ज़बरदस्त सॉन्ग रिलीज, दिलजीत दोसांझ ने बांधा समां

Published : Oct 01, 2025, 02:59 PM ISTUpdated : Oct 01, 2025, 03:09 PM IST

Hombale Films की ‘कांतारा: चैप्टर 1’सबसे अवेटेड मूवी मानी जा रही है। इसमें दिलजीत दोसांझ का गाना 'रेबेल' रिलीज़ होते ही ट्रेंड कर रहा है। इस फिल्म में विशाल वॉर सीक्वेंस, भव्य विजुअल्स और दमदार कहानी का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। 

PREV
17
कांतारा हुई थी ब्लॉकबस्टर

होम्बले फिल्म्स और ऋषभ शेट्टी की कांताराः चैप्टर 1 इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है। 2022 में कांतारा की जबरदस्त सफलता के बाद दर्शक इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में ट्रेलर के सामने आने के बाद रोमांचक सीन और बेहद अनोखे विजुअल्स देखने को मिले हैं।

27
दिलजीत दोसांझ की आवाज का चला जादू

कांतारा फिल्म अब  गुरुवार 2 अक्टूबर को रिलीज के लिए  तैयार है, मेकर्स ने फिल्म का एनर्जेटिक और थ्रिल से भरा गाना “रेबेल” भी रिलीज कर दिया है। दिलजीत दोसांझ की दमदार आवाज से सजा ये गाना कांतारा: चैप्टर 1 के हर पहलू को रोमांचक और इफेक्टिव बना रहा है।

37
“रेबेल” गाना हुआ वायरल

“रेबेल” गाना दर्शकों को कांतारा की भव्य और रोमांचक दुनिया में ले जाता है । इसमें  दिलजीत की मौजूदगी एनर्जी को बढ़ा रही है। उनकी आवाज और एक्सप्रेशन  गाने में एक अलग ही मैजिक पैदा कर रहे हैं। ये फिल्म के रिलीज के लिए फैंस के उत्साह को और बढ़ा रही है।

47
कांतारा चैप्टर 1 की न्यू सॉन्ग

निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर ‘Rebel’ सॉन्ग शेयर करते हुए लिखा…

"एक आवाज़ जो बग़ावत की गूंज सुनाए, एक बीट जो आपकी आत्मा को हिला दे …

#KantaraChapter1 के #REBEL सॉन्ग में अब #DiljitDosanjh का जादू भी जुड़ गया है, जिसने इसे ओर भी खास बना दिया है !

57
कांतारा चैप्टर 1 की टीम

कांताराः चैप्टर 1 होम्बले फिल्म्स की सबसे बड़े प्रोजेक्ट में से एक है। इस फिल्म की क्रिएटिव टीम में म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिज़ाइनर विनेश बंग्लान शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर फिल्म की दमदार विजुअल और इमोशनल स्टोरी को आकार दिया है।

ये भी पढ़ें-
Thalapathy Vijay ने करूर भगदड़ पर तोड़ी चुप्पी, अपने वीडियो में कह गए ये 5 बड़ी बातें

67
दुनियाभर के एक्सपर्ट की ली गई मदद

मेकर्स ने 'कांताराः चैप्टर 1' के लिए नेशनल और इंटरनेशनल स्पेशलिस्ट के साथ एक बड़ा वॉर सीक्वेंस तैयार किया है, जिसमें 500 से ज़्यादा कुशल फाइटर्स और 3,000 लोग शामिल हैं। यह सीक्वेंस 25 एकड़ में फैले एक पूरे शहर में, ऊबड़-खाबड़ इलाके में 45-50 दिनों के दौरान फिल्माया गया था, जो इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े सीक्वेंसेज में से एक बनाता है।

77
होम्बले फिल्म्स की अनुमप कृति

यह फिल्म 2 अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म 'कांताराः चैप्टर 1' के साथ, होम्बले फिल्म्स की विरासत को आगे बढ़ा रही है। यह फिल्म लोककथाओं, आस्था और सिनेमा की शानदार कारीगरी का जश्न मनाती है।

ये भी पढ़ें- 
Box Office: 9 महीने में रिलीज हुईं 1214 मूवी, 7 फिल्म इंडस्ट्री में किसने की सबसे ज्यादा कमाई

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories