Thalapathy Vijay ने करूर भगदड़ पर तोड़ी चुप्पी, अपने वीडियो में कह गए ये 5 बड़ी बातें

Published : Sep 30, 2025, 06:19 PM IST

तमिलनाडु के करूर में मची भगदड़ मामले में थलापति विजय ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है और अपनी बात रखी है। उनके वीडियो से सामने आईं पांच बड़ी बातों पर डालिए एक नज़र:-

PREV
16
1. जो नहीं होना था, वही हो गया: विजय

विजय ने अपने वीडियो में कहा है, "मैंने अपनी जिंदगी में इतनी दर्दनाक स्थिति नहीं देखी। मेरा दिल दुख रहा है। मेरे दिल में सिर्फ दर्द है। लोग कैंपेन में मुझे देखने आए थे। मैं हमेशा मेरे लिए लोगों लोगों द्वारा दिखाए गए प्यार और स्नेह को लेकर आभारी हूं। लोगों की सुरक्षा से कोई समझौता ना हो, इसके लिए मैंने राजनीति को किनारे रखते हुए लोगों के लिए सुरक्षित जगह चुनी। साथ ही पुलिस डिपार्टमेंट से निवेदन किया। लेकिन वही हो गया, जो नहीं होना चाहिए था।"

इसे भी पढ़ें : Vijay Compensation Announcement: करूर में हुए भगदड़ के बाद विजय ने की मुआवजे की घोषणा, मृतकों के परिजन को 20 लाख, घायलों को 2 लाख देंगे

26
2. प्रचार वाहन से बाहर क्यों नहीं गए विजय

मैं भी इंसान हूं। जब इतने लोग प्रभावित हुए तो मैं उन्हें छोड़कर वापस कैसे आ सकता हूं। मैं इसलिए नहीं गया (प्रचार वाहन से बाहर), क्यों मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि कोई अप्रिय घटना ना हो।"

36
3. थलापति विजय ने दी सीएम स्टालिन को दी चुनौती

विजय ने उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ हो रही जांच पर आपत्ति जताई और कहा, "हमने कुछ गलत नहीं किया है। लेकिन पार्टी के नेता, दोस्त और सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ FIR की जा रही हैं। सीएम सर, अगर आपको बदला ही लेना है तो मुझसे लो। उन्हें हाथ मत लगाओ। मैं या तो घर पर मिलूंगा या फिर अपने ऑफिस में, जो भी मेरे साथ करना चाहो कर लो।"

46
4. थलापति विजय ने उठाया घटना पर सवाल

विजय ने आगे कहा है, "हमने पांच जिलों में कैंपेनिंग की थी, फिर अकेले करूर में ही यह क्यों हुआ? की हुआ? लोग सच जानते हैं और सबकुछ देख रहे हैं। हमने वहीं अपनी बात रखी, जहां हमें जगह दी गई थी। वे सबकुछ देख रहे हैं। करूर के लोगों को सोशल मीडिया क्लिप्स में सच उगलते देखा तो लगा कि जैसे भगवान सच बोलने के लिए धरती पर आ गए हों। मुझे पूरा यकीन है कि सच ज़ल्दी ही सामने आ जाएगा।"

56
5. थलापति विजय का पीड़ित परिवारों से मिलने का वादा

थलापति विजय ने अपने वीडियो में इस बात को स्वीकार किया कि भगदड़ की वजह से कई परिवार प्रभावित हुए हैं। वे कहते हैं, "इस वक्त वे सभी लोग प्रभावित हैं। मैं जानता हूं कि कई परिवार पीड़ित हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि सभी जल्दी ठीक हो जाएंगे। ज़ल्दी से ज़ल्दी मैं आप सभी से मुलाक़ात करूंगा। हमारी राजनीतिक यात्रा ज्यादा ताकत और निडरता के साथ जारी रहेगी। इस वक्त मैं राजनेताओं, पार्टी के सदस्यों, नेताओं और उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे लिए आवाज़ उठाई।"

66
क्या है विजय का करूर भगदड़ विवाद

विजय ने 27 सितम्बर को तमिलनाडु के करूर में राजनीति रैनी की थी, जिसमें भगदड़ मच गई थी। इसमें 41 लोग मरे थे और कई घायल हुए थे। मामले में विजय और उनकी पार्टी के पधाधिकारियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन105 (गैर इरादतन हत्या), 110 (गैर इरादतन हत्या की कोशिश), 125 (औरों की जिंदगी को खतरे में डालना) और 223 (आदेश की अवहेलना) के साथ-साथ तमिलनाडु पब्लिक प्रॉपर्टी (क्षति और हानि से रोकथाम) एक्ट 1992 के सेक्शन 3 के तहत आरोप लगाए गए हैं। FIR में दावा किया गया है कि 27 सितम्बर को करूर के वेलुसामी पुरम में रैनी के दौरान विजय काफी देर तक अपने प्रचार वाहन से बाहर नहीं निकले, जिसके चलते भीड़ बेकाबू हो गई।

Read more Photos on

Recommended Stories