प्रभास की फिल्म राधे श्याम 2022 में आई थी। इस पीरियड रोमांटिक फैंटेसी ड्रामा फिल्म के डायरेक्टर राधा कृष्ण कुमार थे। पूजा हेगड़े, भाग्यश्री, सत्यराज, कृष्णम राजू, कुणाल रॉय कपूर, जयराम, जगपति बाबू के साथ वाली इस मूवी की बजट 350 करोड़ था और इसने 214 करोड़ का कारोबार किया था।