10 फिल्मों से प्रभास लाएंगे बॉक्स ऑफिस पर सुनामी, पर 2025 में एक भी नहीं होगी रिलीज

Published : Sep 29, 2025, 07:10 AM IST

साउथ सुपरस्टार प्रभास फिल्म द राजा साब को लेकर लाइमलाइट में हैं। उनकी इस मूवी का ट्रेलर 29 सितंबर को रिलीज हो रहा है। इस मौके पर आपको उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में बता रहे हैं। हालांकि, इनमें से कोई भी मूवी इस साल यानी 2025 में रिलीज नहीं होगी।

PREV
18
फिल्म द राजा साब

सुपरस्टार प्रभास आने वाले वक्त में कई एक्शन-थ्रिलर फिल्मों में नजर आएंगे। उनकी फिल्म द राजा साब जो इसी साल दिसंबर में रिलीज होनी थी, अब 9 जनवरी 2026 में रिलीज होगी। इसके डायरेक्टर मारुती हैं। इसमें मालविका मोहनन, निधि अग्रवालस रिद्धी कुमार, योगी बाबू, संजय दत्त लीड रोल में हैं।

28
फिल्म सालार 2

प्रभास डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म सालार 2 में भी नजर आएंगे। इसमें उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हसन, जगपति बाबू, टीनू आनंद, श्रिया रेड्डी लीड रोल में हैं। ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी। ये 2023 में आई सालार का सीक्वल है।

38
फिल्म स्पिरिट

प्रभास डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म स्पिरिट में नजर आएंगे। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें प्रभास पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले करते नजर आएंगे। इसकी शूटिंग इसी साल अक्टूबर में शुरू होने की उम्मीद है और ये 2027 में रिलीज होगी। इसमें तृप्ति डिमरी लीड एक्ट्रेस है।

ये भी पढ़ें... इस दिन-इतने बजे आएगा प्रभास की The Raja Saab का ट्रेलर, धांसू पोस्टर के साथ की अनाउंसमेंट

48
फिल्म कल्कि 2898 एडी 2

प्रभास डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 एडी 2 में भी नजर आएंगे। ये एक साइंस फिक्शन मूवी है, जिसमें अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी लीड रोल में हैं। इस फिल्म की शूटिंग 2026 तक शुरू होने की उम्मीद है और ये 2028 तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

58
फिल्म फौजी

प्रभास डायरेक्टर हनु राघवपुडी की ऐतिहासिक वॉर ड्रामा फिल्म फौजी में भी नजर आएंगे। ये फिल्म 1940 के दशक में सेट है और इसमें एक सैनिक की जर्नी दिखाई जाएगाी। इसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, और जयाप्रदा लीड रोल में हैं। ये फिल्म 2026 या 2027 में रिलीज हो सकती है।

68
प्रभास लोकेश कनगराज की फिल्म में

रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म में भी नजर आएंगे। फिल्म की घोषणा कर दी गई है लेकिन अभी टाइटल रिवील नहीं किया गया है। ये मूवी 2028 तक रिलीज हो सकती है।

78
प्रभास, प्रशांत वर्मा की फिल्म में

प्रभास डायरेक्टर प्रशांत वर्मा के साथ भी एक मूवी कर रहे हैं। इसका भी नाम अभी तक अनाउंस नहीं किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग 2026 तक शुरू हो सकती हैं और ये 2027-28 में रिलीज होगी।

88
होम्बल फिल्म्स के साथ प्रभास की 3 फिल्में

प्रभास ने प्रोडक्शन हाउस होम्बल फिल्म्स के साथ भी 3 मूवी साइन की हैं। इन फिल्मों को लेकर अभी ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है। हालांकि, ये बात रिवील हो गई है कि तीनों फिल्मों का सौदा 450 करोड़ में हुआ है।

ये भी पढ़ें... OG बनी पवन कल्याण की सबसे कमाऊ फिल्म, 2025 में अब बस एक तेलुगु फिल्म को पछाड़ना बाकी

Read more Photos on

Recommended Stories