सुपरस्टार प्रभास फिल्म द राजा साब को लेकर काफी समय से लाइमलाइट में बने हुए हैं। कुछ महीने पहले मूवी का टीजर रिलीज किया गया था, तभी से इसे लेकर चर्चा हो रही है। इसी बीच प्रभास ने फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए इसकी ट्रेलर रिलीज की डेट रिवील की है।
साउथ एक्टर प्रभास की जब भी कोई नई फिल्म आती है, फैन्स इसे देखने के लिए काफी क्रेजी नजर आते हैं। फिलहाल सभी उनकी अपकमिंग फिल्म द राजा साब को देखने का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म को लेकर एक धमाकेदार खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो टीजर के बाद अब इसका ट्रेलर रिलीज किया जा रहा है। प्रभास ने इंस्टाग्राम पर मूवी से जुड़ा नया पोस्टर शेयर कर ट्रेलर डेट की घोषणा की है। पोस्टर में उनके साथ बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी नजर आ रहे हैं।
कब आएगा फिल्म द राजा साब का ट्रेलर
प्रभास ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा- #TheRajaSaab की दुनिया में कदम रखें... ट्रेलर 29 सितंबर को। @director_maruthi @duttsanjay @vishwaprasad.tg @peoplemediafactory. बता दें कि ट्रेलर सोमवार शाम 6 बजे रिवील किया जाएगा। ये खबर सुनते ही फैन्स खुश हो गए हैं और प्रभास की पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे हैं। डायरेक्टर मारुती की ये फिल्म पहले इसी साल 5 दिसंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन मेकर्स अब इसे 2026 में रिलीज करने के मूड में हैं। उनका कहना है कि मूवी के पोस्ट प्रोडक्शन का काफी काम बचा है, इसकी वजह से रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है। राजा साब तेलुगु रोमांटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे पीपल मीडिया फैक्ट्री और आईवीवाई एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार, बोनम ईरानी, जरीना वाहब, वेन्नेला किशोर, ब्रह्मानंदम, वीटीवी गणेश, प्रभास श्रीनु, योगी बाबू, सप्तगिरि लीड रोल में हैं। बताया जा रहा है कि प्रभास इसमें डबल रोल में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें... साउथ सुपरस्टार विजय की रैली में भगदड़, 34 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
कब रिलीज होगी प्रभास की द राजा साब
प्रभास और डायरेक्टर मारुती की फिल्म द राजा साब 9 जनवरी 2026 को दुनियाभर के सिनामघरों में रिलीज होगी। फिल्म का बजट 450 करोड़ बताया जा रहा है। इसे तेलुगु के साथ तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज किया जाएगा। पहले ये इसी साल 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, फिर इसे 5 दिसंबर को रिलीज करने का प्लान बनाया गया, लेकिन अब ये 2026 में देखने मिलेगी। मूवी में नयनतारा कैमियो करती नजर आएंगी। बता दें कि इस मूवी के अलावा प्रभास सलार 2 और कल्कि 2898 एडी 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें... OG बनी पवन कल्याण की सबसे बड़ी ओपनर, पावर स्टार की इन 7 फिल्मों ने पहले कमाए थे इतने
