OG बनी पवन कल्याण की सबसे कमाऊ फिल्म, 2025 में अब बस एक तेलुगु फिल्म को पछाड़ना बाकी

Published : Sep 28, 2025, 01:02 PM IST

They Call Him OG Box Office Report: पवन कल्याण ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'OG' से इतिहास रच दिया है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर यह उनकी अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। इसने 2025 की टॉप 5 में से 4 फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट…

PREV
15
OG ने दुनियाभर में कितनी कमाई की?

ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो पवन कल्याण स्टारर 'OG' ने तीन दिन में वर्ल्डवाइड ऑफिस पर ग्रॉस लगभग 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। बताया जा रहा है कि इसमें से तकरीबन 55 करोड़ रुपए की कमाई फिल्म ने सिर्फ ओवरसीज मार्केट से की है। वह भी पहले वीकेंड में।

25
OG से पीछे छूटीं पवन कल्याण की सभी फ़िल्में

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर OG की कमाई का आलम यह है कि पवन कल्याण की अब तक की बाकी सभी फ़िल्में इससे पीछे छूट गई हैं। अभी तक 2022 में रिलीज हुई 'भीमला नायक' उनकी सबसे कमाऊ फिल्म थी, जिसने वर्ल्डवाइड ग्रॉस 158.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी। उनकी टॉप 3 फिल्मों में तीसरे नंबर पर 2021 में आई 'वकील साब' है, जिसकी दुनियाभर में कमाई 137.50 करोड़ रुपए रही थी।

इसे भी पढ़ें: 2025 की 10 सबसे कमाऊ तेलुगु फ़िल्में

35
2025 की दूसरी सबसे कमाऊ तेलुगु फिल्म बनी OG

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पवन कल्याण की OG तीन दिन में ही तेलुगु सिनेमा की 2025 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। सिर्फ वेंकटेश स्टारर 'संक्रांतिकी वस्तुनाम' इससे पीछे रह गई थी, जिसने दुनियाभर 256.54 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था।

45
2025 की 5 सबसे कमाऊ तेलुगु फ़िल्में
  1. संक्रांतिकी वस्तुनाम : 256.54 करोड़ रुपए
  2. दे कॉल हिम OG : 200 करोड़ रुपए
  3. गेम चेंजर : 191.81 करोड़ रुपए
  4. कुबेरा : 138.85 करोड़ रुपए
  5. डाकू महाराज : 125.60 करोड़ रुपए
55
भारत में OG ने तीन दिन में कितनी कमाई की?

अगर भारत में OG के पहले वीकेंड के कलेक्शन की बात करें तो यह लगभग 122 करोड़ रुपए कमा चुकी है। 25 सितम्बर को रिलीज हुई सुजीत के निर्देशन वाली इस फिल्म के तेलुगु वर्जन ने सबसे ज्यादा 119.9 करोड़ , तमिल वर्जन ने 57 लाख रुपए, हिंदी वर्जन ने 1.4 करोड़ रुपए और कन्नड़ वर्जन ने 13 लाख रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म के पेड प्रीव्यू और रिलीज के बाद तीनों दिन का कलेक्शन इस प्रकार रहा :-

  • पेड प्रीव्यू से कमाई : 21 करोड़ रुपए
  • पहले दिन की कमाई : 63.75 करोड़ रुपए
  • दूसरे दिन की कमाई : 18.75 करोड़ रुपए
  • तीसरे दिन की कमाई : 18.5 करोड़ रुपए
  • कुल कलेक्शन : 122 करोड़ रुपए
Read more Photos on

Recommended Stories