कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया का 'डेयरडेविल मुस्तफा' मूवी पर बड़ा ऐलान, कहां- 'नफरत मिटाने वालों का साथ दें

Published : Jun 15, 2023, 05:43 PM IST
Kannada film Daredevil Mustafa

सार

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ( Siddaramaiah) ने कन्नड़ फिल्म डेयरडेविल मुस्तफा ( Daredevil Mustafa) को ट्रेक्स फ्री का ऐलान किया है । यह फिल्म राइटर पूर्णचंद्र तेजस्वी की शॉर्ट स्टोरी पर बेस्ड है।

एंटरटेनमेंट डेस्क : डेयरडेविल मुस्तफा ( Daredevil Musthafa ) एक शॉर्ट कन्नड़ फिल्म है। ये मूवी 19 मई को रिलीज हुई थी । वहीं इस समय बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है । कन्नड़ सीएम सिद्धारमैया ने इस मूवी को टैक्स फ्री कर दिया है।

सीएम सिद्धारमैया ने फिल्म को किया टैक्स फ्री

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने डेयरडेविल मुस्तफा मूवी को टैक्स फ्री कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर किया है। सिद्धारमैया ने लिखा, "के पी एक पॉप्युलर राइटर हैं, जिन्होंने अपने राइटिंग स्किल से एक पूरी जनरेशन को प्रभावित किया है। मैंने पूर्णचंद्र तेजस्वी की स्टोरी पर बेस्ड फिल्म "डेयर डेविल मुस्तफा" के लिए टैक्स फ्री का आदेश दिया है । अब सवाल है कि इसकी क्या जरूरत है। मौजूदा हालात में सद्भाव, प्रेम और भरोसे की नींव पर समाज को विकसित करने का मन है । इस तरह फिल्म  बनाने के लिए मेकर्स और टीम को बधाई। आइए हम और आप सभी लोग नफरत को मिटाकर प्यार बांटने वालों का सपोर्ट करें।"

डेयरडेविल मुस्तफा को नहीं मिल रहा था फाइनेंसर

राइटर और डायरेक्टर शशांक सोहगल ने कन्नड़ राइटर पूर्णचंद्र तेजस्वी की एक शॉर्ट स्टोरी को इस फीचर फिल्म में कन्वर्ट किया । जब उन्हें अपनी फिल्म का सपोर्ट करने के लिए प्रोड्यूसर नहीं मिले, तो शशांक ने सोशल मीडिया पर फिल्म के लिए क्राउडफंडिंग की थी । कन्नड़ स्टार धनंजय (डाली पिक्चर्स) ने इस फिल्म को रिलीज़ किया वहीं केआरजी स्टूडियो ने इसे डिस्ट्रीब्यूट किया ।

डेयरडेविल मुस्तफा की स्टोरी 70 के दशक में एक छोटे शहर के कॉलेज पर बेस्ज है। इसमें सांप्रदायिक सद्भाव को दिखाया गया है। इस मूवी की कहानी में एक मुस्लिम युवक एक हिंदू बहुल कॉलेज में दाखिला लेता है । इसके बाद कई जगह टकराव पैदा होते हैं।

ये भी पढ़ें- 

Father's Day : पिता की पूरी लाइफ है दंगल, ये बॉलीवुड फिल्में दिखाती इमोशनल कनेक्शन

अमीषा ने गदर 3 के लिया दिया हिंट, अपकमिंग मूवी का सुनाया दमदार डायलॉग, देखें वीडियो

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?