Kazan Khan Death: मलयामल एक्टर कजान खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 8 साल से थे गुमनाम

kazan khan passes away. मलयालम फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर कजान खान का निधन हो गया है। कहा जा रहा है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत एक बार फिर बुरी खबर सुनने को मिल रही है। सामने आ रही खबरों की मानें तो मलयालम एक्टर कजान खान (Kazan Khan) का निधन का हो गया है रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई। प्रोडक्शन कंट्रोलर और फिल्म प्रोड्यूसर एनएम बदूशा ने फेसबुक पर कजान खान के निधन का खबर शेयर कर पुष्टि की है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा- खलनायक अभिनेता कजान खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने कई अन्य फिल्मों जौसे सीआईडी मूसा, वर्णपकित्तु में काम किया था। कजान के निधन की खबर सुनकर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। कई स्टार्स उनके निधन की खबर सुकर शॉक्ड में है और कईयों ने शोक व्यक्त किया। सीआईडी ​​मूसा, द डॉन और इवान मैरीडरमन जैसी फिल्मों में कजान खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले दिलीप ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

Latest Videos

1992 में कजान खान ने शुरू किया था करियर

कजान खान ने 1992 अपने करियर की शुरुआत की थी। वह पहली बार तमिल फिल्म सेंथमीज पाट्टू में नजर आए थे। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में विलेन का रोल प्ले किया। पर्दे पर उन्हें विलेन के रोल में देखकर कई लोग खौफ खा जाते थे। उन्होंने मलयालम के अलावा कई तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया। हालांकि, कजान को मलयालम इंडस्ट्री में ज्यादा पसंद किया जाता था। उन्होंने कई मलयालम फिल्मों जैसे गंधर्वम, द किंग, वर्नापाकिट्टू, सीआईडी ​​मूसा, द डॉन, मायामोहिनी, इवान मर्यादरमन, राजाधिराजा, लैला ओ लैला में शानदार काम किया। उनके किरदारों की लोग आज भी तारीफ करते हैं।

इस फिल्म में आखिरी बार नजर आए थे कजान खान

आपको बता दें कि 1992 में करियर की शुरुआत करने वाले कजान खान को आखिरी बार 2015 में आई फिल्म लैला ओ लैला में देखा गया था। इसके बाद वह किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए। उन्होंने अपने करियर में कभी भी ब्रेक नहीं लिया था। बता दें कि सालों से गुमनाम जिंदगी गुजार रहे कजान की अचानक आई मौत की खबर से सभी शॉक्ड हैं।

 

ये भी पढ़ें...

फिट रहने ऐसा क्या करती है दिशा पाटनी जो नहीं कर सकती दूसरी एक्ट्रेसेस

ढलती उम्र में पिता बने थे 8 स्टार्स, TOP लिस्ट 2 खान और संजय दत्त भी

7 Twist मचाएंगे बवाल, Bade Achhe Lagte Hain 3 में एक चाल से बदलेगा गेम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh