50 की उम्र में पापा बना सलमान खान की फिल्म का डायरेक्टर, 3 बच्चों का पहले से ही है पिता

Prabhu Dheva Became Father: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और सलमान खान की फिल्म दबंग 3 के डायरेक्टर प्रभुदेवा 50 साल की उम्र में पिता बन गए हैं। उनकी दूसरी पत्नी हिमानी ने बेटी को जन्म दिया है। प्रभु ने खुद पिता बनने की बात को कन्फर्म किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार, एक्टर और डायरेक्टर प्रभु देवा (Prabhu Deva) चौथी बार पिता बन गए हैं। सामने आ रही खबरों की मानें को उनकी दूसरी पत्नी हिमानी ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है। प्रभु ने खुद एक बार फिर पिता बनने की खुशखबरी शेयर की। पिता बनने तकी खबर की पुष्टि करते हुए प्रभु ने बताया- “हां! ये सच है। मैं इस उम्र (50) में फिर से पिता हूं। मैं बहुत खुश और खुद को पूरा महसूस कर रहा हूं। इस देर के पेरेंटहुड का सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि उनके परिवार में यह पहली लड़की है। बता दें कि पहली पत्नी से उन्हें तीन बच्चे हैं। हालांकि, पहली पत्नी से उनका सालों पहले तलाक हो गया था। आपको बता दें कि प्रभु ने 2019 में आई सलमान खान की फिल्म दबंग 3 को डायरेक्ट किया था। हालांकि, फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी।

2020 में की थी प्रभु देवा ने दूसरी शादी

Latest Videos

आपको बता दें कि प्रभु देवा ने 2020 में हिमानी से दूसरी शादी की थी। यह उनकी सीक्रेट मैरिज थी, जिसकी जानकारी कुछ करीबियों को ही थी। उन्होंने कोविड लॉकडाउन के दौरान शादी की थी। उनकी पत्नी हिमानी फिजियोथैरेपिस्ट हैं। प्रभु की पहली शादी 1995 में रामलता से हुई थी, जिसने बाद में अपना नाम बदलकर लता रख लिया था। कपल के 3 बेटे हुए लेकिन एक की मौत महज 13 साल की उम्र में कैंसर की वजह से हो गई थी। कहा जाता है कि प्रभु देवा के नयनतारा के साथ रिलेशनशिप में होने के कारण लता ने 2010 में फैमिली कोर्ट में पीटीशन फाइल की थी और 2011 में दोनों का तलाक हो गया था। 2012 में नयनतारा ने घोषणा की थी कि उन्होंने प्रभु देवा से अपना रिश्ता खत्म कर लिया है।

बेटी का पिता बनकर खुश है प्रभु देवा

प्रभु देवा बेट का पिता बनकर बेहद खुश हैं। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा- “मैंने पहले ही अपना वर्क लोड कम कर दिया है। मुझे लगा कि मैं बहुत ज्यादा काम कर रहा हूं, बस इधर-उधर भाग रहा हूं... मेरा काम हो गया। मैं अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहता हूं। प्रभु अपना समय मुंबई और चेन्नई के बीच बांटते हैं। दोनों शहरों में एक निर्देशक और एक्टर के रूप में उनका शानदार करियर रहा है। एक कोरियोग्राफर के रूप में उनका कहना है कि जब तक कुछ बड़ा सामने नहीं आता, तब तक वह इसे इजी-वे में लेते हैं।

 

ये भी पढ़ें...

7 Twist से मचेगा Bade Achhe Lagte Hain 3 में बवाल, 1 चाल से बदलेगा गेम

Madhu Mantena Reception: GF संग ऋतिक रोशन, सादगी में छाई सारा अली खान

पहले विलेन बन छाया साउथ का ये स्टार, जब बना हीरो तो तोड़ डाले रिकॉर्ड

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'