24 सेकंड के ऐड के Jr NTR ने वसूले इतने करोड़, जितने साउथ हीरोइनों को पूरी फिल्म के भी नहीं मिलते

Published : Jun 11, 2023, 05:25 PM ISTUpdated : Jun 11, 2023, 05:26 PM IST
Jr NTR McSpicy Chicken Sharers

सार

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जूनियर एनटीआर ने एक फ़ास्ट फ़ूड ब्रांड के लिए ऐड शूट किया है और इस शूट के लिए उन्होंने मोटी रकम वसूली है। इस ब्रांड के लिए उनसे पहले रश्मिका मंदाना ऐड शूट कर चुकी हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR)  की पॉपुलैरिटी इस कदर है कि ना केवल उन्हें नई-नई फिल्मों, बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट के भी जमकर ऑफर मिल रहे हैं। हाल ही में ‘RRR’ स्टार को मैकडोनाल्ड के मैकस्पाइसी चिकन शेयरर्स का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस ब्रांड के एंडोर्समेंट के लिए उन्हें जितनी फीस मिली है, उतनी तो ज्यादातर साउथ इंडियन एक्ट्रेसेस को भी फिल्म के लिए भी नहीं मिलती है। बता दें कि रश्मिका मंदाना के बाद जूनियर एनटीआर दूसरे साउथ इंडियन एक्टर, जो इस ब्रांड्स के एम्बेसडर बनाए गए हैं।

जूनियर एनटीआर को कितने रुपए मिले?

एक अंग्रेजी न्यूज़ वेबसाइट की खबर की मानें तो 40 साल के जूनियर एनटीआर ने ब्रांड के 24 सेकंड के विज्ञापन के लिए 6-8 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। बताया जा रहा है कि हर ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वे इतनी ही रकम चार्ज करते हैं। हालांकि, इस बात की कहीं आधिकारिक पुष्टि नहीं है। लेकिन अगर उनकी फीस को लेकर आ रही जानकारी सही है तो यह ज्यादातर साउथ इंडियन एक्ट्रेसेस को फिल्म के लिए मिलने वाली फीस से भी ज्यादा है। अगर नयनतारा को छोड़ दिया जाए तो साउथ इंडिया की किसी भी हीरोइन को 6 करोड़ रुपए से ज्यादा का मेहनताना नहीं मिलता है। सिर्फ नयनतारा हैं, जो हर फिल्म के लिए 8-10 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।

 

 

ब्रांड एम्बेसडर बनने के बाद क्या बोले Jr NTR

मैकडोनाल्ड का ब्रांड एम्बेसडर बनने के बाद जूनियर एनटीआर ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा था, "मैं ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर मैकडोनाल्ड के मैकस्पाइसी चिकन शेयरर्स को  जॉइन कर बेहद खुश हूं। यह आइकोनिक ब्रांड है, जिसने दुनियाभर के लाखों लोगों के बीच अपनी पकड़ बनाई हुई है। इस जर्नी का हिस्सा बनना अमेजिंग हैं। मैं हमेशा से कोलैबोरेशन और शेयरिंग में यकीन रखता हूं और मैकस्पाइसी चिकन इस बारे में कहता है- समझाओ मत, मत शेयर करो।"

देवरा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं Jr NTR

वर्क फ्रंट की बात करें जूनियर एनटीआर फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवरा' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनकी को-एक्ट्रेस जान्हवी कपूर होंगी। चर्चा यह भी है कि ऋतिक रोशन स्टारर 'वॉर 2' से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

और पढ़ें…

कैंसर से हुआ इन 13 एक्टर्स का निधन, दो तो 30 साल के भी नहीं थे

Adipurush का इंतज़ार कर रहे लोगों को बड़ा झटका, रिलीज को लेकर आई बड़ी अपडेट

550 करोड़ खर्च किए, फिर भी 'आदिपुरुष' में मेकर्स ने कर दिए ऐसे-ऐसे ब्लंडर

रोंगटे खड़े करती है सनी देओल की 'ग़दर' की असली कहानी, जानिए कौन थे रियल लाइफ के ‘तारा सिंह’

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

कौन है साउथ का ये महा फिसड्डी सुपरस्टार, जिनसे पिछले 5 साल में की 10 फिल्में-सिर्फ 3 हिट
Jana Nayagan Release: थलापति विजय की आखिरी फिल्म कब होगी रिलीज, इस दिन होगा फैसला