'आदिपुरुष' में प्रभास के लुक पर भड़कीं साउथ एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर, इस पौराणिक किरदार से कर दी तुलना

Published : Jun 10, 2023, 05:21 PM IST
Adipurush Controversy

सार

तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर ने फिल्म 'आदिपुरुष' में प्रभास के लुक को लेकर आपत्ति जताई है। उन्होंने खासकर प्रभास के चेहरे पर नजर आ रहीं मूछों को लेकर सवाल उठाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) पर हर दिन नया विवाद देखने को मिल रहा है। हाल ही में सीरियल 'रामायण' (Ramayan) फेम सीता दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) ने 'आदिपुरुष' के डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) और लीड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) के Kiss को लेकर उन्हें फटकार लगाई थी तो अब एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस ने ही फिल्म को आड़े हाथों लिया हैं। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर (Kasturi Shankar) की, जिन्होंने 'आदिपुरुष' में भगवान राम का किरदार निभाने के लिए प्रभास की तुलना 'महाभारत' के कर्ण से की है।

कस्तूरी शंकर ने ट्वीट कर उठाए ‘आदिपुरुष’ पर सवाल

कस्तूरी शंकर ने 'आदिपुरुष' के पोस्टर में प्रभास के लुक को देखने के बाद उनकी मूंछों पर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, "क्या कहीं ऐसी परम्परा है, जहां भगवान रामजी और लक्ष्मण को मूंछों और फेसिअल हेयर के साथ दिखाया हो? यह डिस्टर्बिंग डिपार्चर क्यों? खासकर प्रभास के तेलुगु घर में भगवान राम को लीजेंड्स द्वारा परफेक्शन के साथ प्ले किया गया है। मुझे लगता है कि प्रभास राम की तरह नहीं, बल्कि कर्ण की तरह दिखते हैं।"

 

 

ट्विटर यूजर्स के कस्तूरी शंकर की पोस्ट पर रिएक्शन

कस्तूरी शंकर के ट्वीट पर कमेंट कर कई लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो कई आपत्ति दर्ज कर रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "हिंदू धर्म के होने के नाते हम भगवान की किसी भी स्वरूप और आकार में पूजा करने के लिए स्वतंत्र हैं। उम्मीद है कि आपको जवाब मिल गया होगा।" कस्तूरी ने इस यूजर को जवाब देते हुए लिखा है, "यह अवतारों के लिए नहीं है। अवतारों का एक ऐतिहासिक स्वरूप और स्वीकृत चित्रण है।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "ईमानदारी से कहूं तो प्रभास सीमन के जैसे दिखते हैं।" जवाब में कस्तूरी ने लिखा है, "असल में।"

दीपिका चिखलिया ने क्यों लगाई थी फटकार?

आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत और एक्ट्रेस कृति सेनन हाल ही में तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। जब वे यहां से वापस होने लगे तो दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया था और Kiss भी किया था। इसी पर रिएक्ट करते हुए दीपिका चिखलिया ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा था, "आज के एक्टर्स रोल को महसूस नहीं करते हैं। आज के एक्टर्स रोल के इमोशंस को नहीं समझते हैं। मुझे लगता है कि उनके लिए 'रामायण' सिर्फ एक फिल्म है। कृति आज की एक्ट्रेस है। उसने अपने आपको कभी रोल में महसूस नहीं किया है। आज की जनरेशन के लिए गले मिलना और Kiss करना नॉर्मल है। लेकिन कृति ने कभी खुद को सीता के रूप में कंसीडर नहीं किया है।" 

दीपिका ने आगे कहा था, "मैंने सिर्फ सीता का रोल प्ले ही नहीं किया था, बल्कि इसे जिया भी था। आज के एक्टर सिर्फ रोल निभाते हैं। फिल्म पूरी होने के बाद उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। हमारे समय में कोई एक-दूसरे को नाम से नहीं बुलाता था। लोग हमारे पैरों में गिर जाते थे। हम एक-दूसरे के करीब भी नहीं आते थे, Kiss तो दूर की बात है। आदिपुरुष के बाद वे दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हो जाएंगे और भूल जाएंगे। लेकिन हमारे समय में ऐसा कभी नहीं हुआ।"

16 जून को रिलीज हो रही ‘आदिपुरुष’

बात 'आदिपुरुष' की करें तो इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज के बैनर तले हुआ है। फिल्म में प्रभास और कृति सेनन के अलावा सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नागे की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें…

कौन हैं 'गंदी बात' फेम गहना वशिष्ठ, जिन्होंने धर्म बदलकर कर ली शादी

स्वरा भास्कर के बाद एक और एक्ट्रेस ने बदला धर्म, इस्लाम कबूल कर फैजान अंसारी की बीवी बनीं गहना वशिष्ठ

साउथ सिनेमा की 6 सबसे अमीर एक्ट्रेस, जानिए कितनी है इनकी प्रॉपर्टी

 

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी