KGF स्टार यश और दर्शन ने अभिषेक अंबरीश के प्री-वेडिंग में धांसू डांस, रॉकी भाई का वायरल हुआ ये वीडियो

Published : Jun 11, 2023, 11:36 PM ISTUpdated : Jun 11, 2023, 11:39 PM IST
KGF stars Yash and Darshan dance

सार

दिवंगत कन्नड़ एक्टर और पॉलीटीशियन अंबरीश और सुमलता के बेटे अभिषेक की शादी की प्री वेडिंग पार्टी में यश और दूसरे फ्रेंडस ने जमकर मस्ती की, इस दौरान डीजे फ्लोर पर शानदार डांस मूव्स ने यश के फैंस को एक्साइटेड कर दिया ।

एंटरटेनमेंट डेस्क  ,KGF stars Yash and Darshan dance  । KGF फ्रेंचाइजी स्टार यश ने अभिषेक अंबरीश की प्री-वेडिंग पार्टी में डांस फ्लोर पर आग लगा दी। उनके साथ  दर्शन भी कदमताल मिला रहीं थी । दोनों के शानदार डांस का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

यश के डांस स्टेप ने बांधा समां

दिवंगत कन्नड़ एक्टर और पॉलीटीशियन अंबरीश और सुमलता के बेटे अभिषेक की शादी की प्री वेडिंग पार्टी में यश और दूसरे फ्रेंडस ने जमकर मस्ती की, इस दौरान डीजे फ्लोर पर शानदार डांस मूव्स ने यश के फैंस को एक्साइटेड कर दिया ।

यश और दर्शन की कैमेस्ट्री ने लूटा दिल

सोशल मीडिया पर जो वायरल वीडियो सामने आया है, उसमें यश और दर्शन को सिंगापुरनल्ली राजा कुल्ला ( Singaporenalli Raja Kulla ) गाने पर डांस करते देखा जा सकता है । डांस वीडियो से ज्यादा यश और दर्शन के बीच की कैमेस्ट्री लोगों को पसंद आई है । यहां मौजूद सेलेब्रिटी ने दोनों को जमकर चीयर किया । प्रीवेडिंग इवेंट के लिए केजीएफ एक्टर ने ब्लैक कोर्ट के साथ मैचिंग पेंट पहनी हुई  की थी । पैपराजी विरल बयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है। 
देखें वायरल क्लिप - 

 

 

 

पिता अंबरीश की तरह मुकाम बनाना चाहते हैं अभिषेक

अभिषेक अंबरीश दिवंगत कन्नड़ एक्टर और राजनेता अंबरीश और एक्ट्रेस और पॉलीटीशियन सुमलता अंबरीश के बेटे हैं। अंबरीश का 2018 में निधन हो गया। वहीं अभिषेक भी पिता की ही तरह कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में बेहद पॉप्युलर सेलेब्रिटी हैं।

 

 

 

अभिषेक अंबरीश का वर्क फ्रंट 

अभिषेक के जून के मध्य में काम फिर से शुरू करने की संभावना है। वह अगली फिल्म में दिखाई देंगे, जिसे बैड मैनर्स द्वारा निर्मित किया गया था। वह महेश कुमार द्वारा निर्देशित एक नई फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

ये भी पढ़ें- 

दीपिका पादुकोण नए घर की कंस्ट्रक्शन साइट पर हुईं स्पॉट, रणवीर सिंह को पहचानना हुआ मुश्किल, चौंका देगी कीमत

Adipurush की एडवांस बुकिंग शुरू, धमाकेदार है प्रभास की फिल्म का न्यू मोशन पोस्टर, Watch Video

Adipurush का इंतज़ार कर रहे लोगों को बड़ा झटका, रिलीज को लेकर आई बड़ी अपडेट

 

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?