Kota Srinivasa Raoकी मौत पर गमगीन हुए चिरंजीवी, शेयर किया इमोशनल मैसेज

Published : Jul 13, 2025, 06:07 PM ISTUpdated : Jul 13, 2025, 06:23 PM IST
Chiranjeevi, Kota Srinivasa Rao

सार

मेगास्टार चिरंजीवी अपने दोस्त  और सीनियर एक्टर कोटा श्रीनिवास राव को अंतिम विदाई देने हैदराबाद पहुंचे। उन्होंने कोटा की हर फिल्म को बेहद खास बताया है।  

chiranjeevi pays tribute share emotional reaction : मेगास्टार चिरंजीवी  ( Chiranjeevi ) अपने मित्र और दिवंगत दिग्गज साउथ स्टार कोटा श्रीनिवास राव ( Kota Srinivasa Rao ) को अंतिम श्रद्धांजलि देने हैदराबाद पहुंचे। साउथ सुपरस्टार कोटा के घर पहुंचे, उन्होंने राव के साथ अपनी लंबी जर्नी को याद किया और सिनेमा में अपने शुरुआती दिनों को भी इससे जोड़ा।

श्रीनिवास का आज सुबह हैदराबाद में निधन हो गया। सीनियर एक्टर 83 वर्ष के थे। कोटा के आवास के बाहर मीडिया से बात करते हुए, मेगास्टार ने उन्हें एक "ग्रेट कैरेक्टर एक्टरता" कहा और ये भी बताया कि कैसे उनके करियर की शुरुआत 1978 में मूवी प्रणम खरीदु के साथ हुई थी।

चिरंजीवी ने कोटा श्रीनिवास राव को दी विनम्र श्रद्धांजलि

चिरंजीवी ने बताया कि हम दोनों ने एक ही फिल्म, प्रणाम ख़रीदु से काम करना शुरू किया। मेरे उनके साथ हमेशा से बेहद अच्छे रिश्ते रहे हैं। उनके साथ मेरी हर फिल्म बेहद खास थी। "कोटा श्रीनिवास राव का निधन उनकी फैमिली और साउथ इंडस्ट्री के लिए एक ऐसा नुकसान है, जिसकी पूर्ति कभी नहीं की जा सकती है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति दें। मैं उनकी फैमिली के प्रति संवेदना जतााता हूं । कोटा की मौत की खबर के फिल्म इंडस्ट्री के अलावा पॉलीटिशियल, क्लोज फ्रेंड पर अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?