L2 Empuraan Day 2 Collection: दूसरे दिन ही धड़ाम हुई मोहनलाल की फिल्म, बस इतने CR पर सिमटी

Published : Mar 29, 2025, 08:02 AM ISTUpdated : Mar 29, 2025, 08:08 AM IST
L2-Empuraan-Day-2-Box-Office-Collection

सार

L2 Empuraan Box Office:  मोहनलाल की फिल्म में दूसरे दिन की कमाई में भारी गिरावट आई है। पहले दिन के मुकाबले -45.35% की कमी आई। अब देखना है कि फिल्म वीकेंड पर कैसा प्रदर्शन करती है।

L2 Empuraan Latest Box Office Report: सुपरस्टार मोहनलाल की हालिया रिलीज मलयालम फिल्म L2: Empuraan को दूसरे दिन ही बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म एल 2: एमपुराण की दूसरे दिन की कमाई में पहले दिन के मुकाबले -45.35 फीसदी कम रही। यह इस मेगा बजट फिल्म के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। हालांकि, फिल्म की कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि यह अगले तीन दिन यानी शनिवार, रविवार, सोमवार (ईद) को कैसा प्रदर्शन करती है। क्योंकि ये तीनों दिन छुट्टी वाले दिन है और दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म देखने जा सकते हैं।

L2 : Empuraan ने दूसरे दिन कितनी कमाई की?

ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, L2 : Empuraan ने दूसरे दिन यानी शुक्रवार को 11.75 करोड़ रुपए की कमाई की है। खास बात यह है कि फिल्म का कलेक्शन हर भाषा में गिरा है। 5 भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म ने दूसरे दिन मलयालम में 10.75 करोड़, कन्नड़ में 3 लाख रुपए, तेलुगु में 27 लाख रुपए, तमिल में 30 लाख रुपए और हिंदी में 40 लाख रुपए की कमाई की है। हालांकि, ये आंकड़े अभी एस्टीमेटेड हैं। फाइनल कलेक्शन अभी आना बाक़ी है।

L2 : Empuraan की कुल कमाई कितनी हुई

पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी L2 : Empuraan ने पहले दिन यानी गुरुवार 21.5 करोड़ रुपए की थी। पहले दिन मलयालम में फिल्म की कमाई 19.1 करोड़, कन्नड़ में 5 लाख रुपए, तेलुगु में 1.15 करोड़ रुपए, तमिल में 70 लाख रुपए और हिंदी में 50 लाख रुपए रही थी। अगर दोनों दिनों के कलेक्शन को मिला दिया जाए तो फिल्म ने अभी तक भारत में 33.25 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

L2 : Empuraan का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

L2 : Empuraan ओवरसीज मार्केट में जबरदस्त कमाई कर रही है। पहले दिन इस फिल्म का ओवरसीज मार्केट में ग्रॉस कलेक्शन 43 करोड़ रुपए रहा था। वहीं भारत में इसका ग्रॉस कलेक्शन 25 करोड़ रुपए था। यानी पहले दिन ही इस फिल्म की कमाई वर्ल्डवाइड 68 करोड़ रुपए हो गई थी। दो दिन में यह 100 करोड़ क्लब के नजदीक पहुंच गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो L2: Empuraan का निर्माण लगभग 180 करोड़ रुपए में हुआ है।

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी