Rajamouli की 1000 करोड़ी फिल्म में ऐसा होगा महेश बाबू का रोल, नाम, रिलीज डेट भी जानिए

Published : Nov 16, 2025, 07:51 AM IST
Mahesh Babu New Film

सार

Mahesh Babu and SS Rajamouli की फिल्म 'Varanasi' का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में महेश बाबू रूद्र की भूमिका में होंगे। यह फिल्म 2027 में तमिल, हिंदी, तेलुगु सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी। 

'बाहुबली' और RRR जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दे चुके डायरेक्टर ए. एस. राजामौली की अगली मेगा बजट फिल्म महेश बाबू के साथ है। शुरुआत से इस फिल्म को SSMB29 के नाम से जाना जा रहा था। बाद में इसे ग्लोब ट्रॉटर कहकर प्रचारित किया गया, जो असल में उस इवेंट का नाम था, जो 15 नवम्बर की शाम हैदराबाद में हुआ। इस इवेंट के जरिए राजामौली ने अपनी अगली फिल्म का आधिकारिक टाइटल अनाउंस किया। साथ ही महेश बाबू के फर्स्ट लुक और इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठाया। फिल्म की लीड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और विलेन पृथ्वीराज सुकुमारन भी इवेंट में मौजूद थे।

महेश बाबू-राजामौली की फिल्म का टाइटल क्या है?

सुपरस्टार महेश बाबू और अमेजिंग डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की फिल्म का आधिकारिक टाइटल 'वाराणसी' है। यह वही टाइटल है, जिसके बारे में मीडिया में कयास भी लगाए जा रहे थे। खैर, राजामौली और फिल्म के बाकी कास्ट और क्रू मेंबर्स ने इवेंट के बाद फिल्म का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें महेश बाबू का फर्स्ट लुक और टाइटल रिवील किया गया।

यह भी पढ़ें : Priyanka Chopra ने पीली साड़ी में एक्शन कर मचाया धमाल, लुक देख लोग बोले- OMG!

'वाराणसी' में महेश बाबू की क्या भूमिका है?

एस.एस. राजामौली ने महेश बाबू का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "वाराणसी में महेश बाबू रूद्र की भूमिका में।" जाहिर है महेश बाबू फिल्म के लीड हीरो हैं और उनके किरदार का नाम रूद्र होगा। फर्स्ट लुक पोस्टर में महेश बाबू को ठीक उसी तरह बैल पर बैठा देखा जा रहा है, जिस तरह भगवान शिव नंदी पर सवारी करते हैं। महेश बाबू के हाथ में त्रिशूल है और उस पर भगवा ध्वज भी दिखाई दे रहा है। उनकी आंखों में गुस्सा और बैकग्राउंड में मंदिरों की झलक देखी जा सकती है। महेश बाबू इस लुक में रौद्र यानी गुस्से वाले अवतार में दिखाई दे रहे हैं।

 

 

यह भी पढ़ें : कौन है 1000 करोड़ में बन रही राजामौली की SSMB29 का खूंखार विलेन? फर्स्ट लुक आया सामने

कब रिलीज होगी महेश बाबू-राजामौली की 'वाराणसी'?

पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि महेश बाबू स्टारर 'वाराणसी' 2026 के अंत तक पर्दे पर आ जाएगी। लेकिन मेकर्स ने नए पोस्टर के साथ घोषणा कर दी है कि एस.एस. राजामौली के निर्देशन वाली यह एक्शन फिल्म 2027 में रिलीज होगी। हालांकि, अभी आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन मेकर्स ने यह ज़रूर कन्फर्म किया है कि इसे गर्मी के सीजन में तेलुगु, हिंदी और तमिल समेत कई भाषाओं में लाया जाएगा। प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन के लुक पहले ही सामने आ चुके हैं। दोनों इस फिल्म में क्रमशः मंदाकिनी और कुम्भ नाम के किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का बजट लगभग 1000 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी