
साउथ के पॉपुलर एक्टर विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना कई समय से अपने रिश्ते की वजह से काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल कहा जा रहा था कि कपल ने इस साल अक्टूबर में सगाई कर ली है। वहीं अब हाल ही में विजय अपनी मंगेतर रश्मिका को सपोर्ट करने के लिए उनकी अपकमिंग फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' से जुड़े एक इवेंट में पहुंचे। हालांकि, इस इवेंट में कुछ ऐसा हुआ जो अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा।
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की इस इवेंट से एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वो रश्मिका, विजय को देखती हैं हंसने लगती हैं। इस दौरान विजय, रश्मिका की आंखों में देखते रहते हैं और फिर उनके हाथ को लेकर किस कर लेते हैं। ऐसा करते हुए जब उन्होंने रश्मिका को प्यार भरी नजरों से देखा, तो रश्मिका शरमा गईं। उनके आस-पास मौजूद फोटोग्राफर्स और फैंस के कैमरों के फ्लैश चमक उठे और उन्होंने इस खूबसूरत, फिल्मी पल को कैद कर लिया।
वहीं अब सोशल मीडिया पर इस पल के वीडियो काफी तेजी वायरल हो रहे हैं। जहां एक फैन ने कमेंट कर लिखा, 'उसकी असल जिंदगी की गर्लफ्रेंड।' दूसरे ने लिखा, 'ये जोड़ी सबसे प्यारी है।' वहीं कुछ लोगों ने इसे इस बात की अंतिम पुष्टि मान ली है कि यह कपल जल्द ही शादी करने वाला है, हालांकि इस बारे में कपल की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट होनी अभी बाकी है।
ये भी पढ़ें..
Priyanka Chopra की 5 अपकमिंग फ़िल्में-वेब सीरीज, 2026 में तीन हो सकती हैं रिलीज
Priyanka Chopra ने पीली साड़ी में एक्शन कर मचाया धमाल, लुक देख लोग बोले- OMG!
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना साल 2018 में आई फिल्म 'गीता गोविंदम' और 2019 में आई फिल्म 'डियर कॉमरेड' में साथ काम करने के बाद से ही फैंस के फेवरेट बन गए थे। वहीं साल 2018 में, रश्मिका ने कन्नड़ एक्टर रक्षित शेट्टी के साथ अपनी सगाई भी तोड़ दी थी, क्योंकि दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड नहीं बन पा रहा था। हालांकि, विजय का नाम पिछले कुछ सालों में कई अन्य एक्ट्रेसेस के साथ भी जुड़ चुका है।