पहली नजर में प्यार, 5 साल डेटिंग और एक बड़ी शर्त, महेश बाबू-नम्रता शिरोडकर की Love Story

Published : Feb 10, 2025, 10:46 AM IST

महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की शादी को 20 साल पूरे। फिल्म वामसी के सेट से शुरू हुई थी प्रेम कहानी। शादी से पहले महेश बाबू ने रखी थी एक खास शर्त।

PREV
17

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की शादी को 20 साल पूरे हो गए हैं। कपल ने 2005 में शादी की थी और तब से लेकर अभी तक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं। दोनों के 2 बच्चे हैं। 

27

महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की पहली मुलाकात फिल्म वामसी के सेट पर हुई थी। वामसी में दोनों लीड स्टार्स थे। नम्रता के देखते ही महेश अपना दिल हार बैठे थे। 

37

फिल्म वामसी में साथ काम करते-करते महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर में दोस्ती हुई और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने चुपके से एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया।

47

महेश बाबू-नम्रता शिरोडकर ने एक-दूसरे को 5 साल तक डेट किया। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। शादी से पहले महेश ने नम्रता के सामने एक शर्त रखी थी। वे चाहते थे कि शादी के बाद नम्रता फिल्मों में काम करना छोड़ दे और नम्रता ने ये शर्त मान ली।

57

10 फरवरी 2005 को महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर शादी के बंधन में बंधे। कपल की शादी मुंबई में ग्रैंड लेवल पर हुई थी, जिसमें कई सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया था। शादी के बाद नम्रता ने फिल्में छोड़ दी थी।

67

महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर के दो बच्चे हैं बेटा गौतम और बेटी सितारा। दोनों ही पढ़ाई कर रहे हैं। सितारा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। वो कुछ फोटोशूट का हिस्सा भी रही हैं।

77

महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर हैदराबाद के जुबली हिल्स में आलीशान बंगले में रहते हैं। उनके  इस लग्जरी बंगले की कीमत करीब 30 करोड़ है। 

ये भी पढ़ें....

इश्क हुआ..पर.. दिल लगाकर भी इन 8 CELEBS को नहीं मिला पार्टनर

वो शर्त, जिसपर टिकी थी अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना की शादी, क्या हुआ था 24 साल पहले

Read more Photos on

Recommended Stories