साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की शादी को 20 साल पूरे हो गए हैं। कपल ने 2005 में शादी की थी और तब से लेकर अभी तक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं। दोनों के 2 बच्चे हैं।
27
महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की पहली मुलाकात फिल्म वामसी के सेट पर हुई थी। वामसी में दोनों लीड स्टार्स थे। नम्रता के देखते ही महेश अपना दिल हार बैठे थे।
37
फिल्म वामसी में साथ काम करते-करते महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर में दोस्ती हुई और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने चुपके से एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया।
47
महेश बाबू-नम्रता शिरोडकर ने एक-दूसरे को 5 साल तक डेट किया। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। शादी से पहले महेश ने नम्रता के सामने एक शर्त रखी थी। वे चाहते थे कि शादी के बाद नम्रता फिल्मों में काम करना छोड़ दे और नम्रता ने ये शर्त मान ली।
57
10 फरवरी 2005 को महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर शादी के बंधन में बंधे। कपल की शादी मुंबई में ग्रैंड लेवल पर हुई थी, जिसमें कई सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया था। शादी के बाद नम्रता ने फिल्में छोड़ दी थी।
67
महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर के दो बच्चे हैं बेटा गौतम और बेटी सितारा। दोनों ही पढ़ाई कर रहे हैं। सितारा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। वो कुछ फोटोशूट का हिस्सा भी रही हैं।
77
महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर हैदराबाद के जुबली हिल्स में आलीशान बंगले में रहते हैं। उनके इस लग्जरी बंगले की कीमत करीब 30 करोड़ है।