
Malayalam Actor Akhil Vishwanath Dies by Suicide: मलयालम फिल्मों के पॉप्युलर एक्टर अखिल विश्वनाथ ने 30 साल की उम्र में खुदकुशी कर ली है। उनकी मौत की सूचना से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। जानकारी के मुताबिक अखिल ने 11 दिसंबर को अपने घर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस को उनका शव केरल स्थित उनके घर में मिला है। मलायाली स्टार की मौत से उनके फैंस और परिजनों में शोक का माहौल है। उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर एक्टर को भावभीनी श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं।
मनोरमा ऑनलाइन की रिपोर्ट के मताबिक, अखिल विश्वनाथ ने बीते दिनों 11 दिसंबर को केरल स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। विश्वनाथ की मां गीता उस समय अपने ऑफिस जाने के लिए तैयार हो रहीं थीं। इसके बाद वे जैसे बेटे के कमरे में गईं तो उन्होंने अपने अखिल को पंखे से लटका पाया। अपनी आंखों के सामने बेटे को फांसी पर लटका देख वे अपना होश खो बैठी। वे इसके बाद से सुधबुध खो बैठी हैं। जानकारी के मुताबिक अखिल के पिता चुंकल चेंचेरिवल्लप्पिल ( Chunkal Chencherivallappil ) तीन महीने पहले एक सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए थे, उनका इस समय इलाज चल रहा है।
सुपरहिट मूवी 'चोला' से अखिल विश्वनाथ को पहचान मिली थी। सनल कुमार शशिधरन के डायरेक्शन में बनी इस मूवी चोला में एक्टर का लीड रोल था। साल 2019 में रिलीज मलयालम मूवी एक साइकोलॉजिकल ड्रामा है। केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स में इस मूवी ने अवॉर्ड जीता था। अखिल ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया था। उनकी डेब्यू फिल्म 'मंगंडी' थी। इस फिल्म में उनके भाई अरुण ने भी अहम भूमिका निभाई थी। इस मूवी के लिए दोनों भाईयों को केरल स्टेट की ओर से बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड दिया गया था।
मौत की वजह का नहीं हुआ खुलासा?
अखिल विश्वनाथ ने किस वजह से खुदकुशी की है, क्या उन्होंने कोई सुसाइड नोट छोड़ा है। इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। अखिल एक्टिंग के अलावा एक मोबाइल दुकान में भी काम करते थे। हालांकि वे कई दिनों से शॉप पर नहीं जा रहे थे। यूजर्स ने कयास लगाया है कि वे आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, शायद इस वजह से उन्होंने मौत को गले लगाया है।