
नंदामुरी बालकृष्ण की फिल्म 'अखंडा 2' 12 दिसंबर से सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। हालांकि, इस फिल्म ने रिलीज के समय कुछ शुरुआती दिक्कतों का सामना किया। यह एक्शन फिल्म पहले 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर फाइनेंशियल डिस्प्यूट की वजह से इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी। हालांकि, एक हफ्ते की देरी के बाद, फिल्म रिलीज हुई। वहीं अब एक हालिया रिपोर्ट में इसकी ओटीटी रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'अखंडा 2' के मेकर्स ने इसके डिजिटल स्ट्रीमिंग डेट फाइनल कर दी है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हालांकि, OTT प्लेटफॉर्म ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। अगर खबरों पर यकीन किया जाए तो, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 'अखंडा 2' चार हफ्ते के थिएटर-टू-ओटीटी विंडो का पालन करेगी। ऐसे में यह फिल्म 9 जनवरी, 2026 तक डिजिटल रूप से रिलीज होने के लिए तैयार होगी।
ये भी पढ़ें,,
Dhurandhar: क्या हैं fa9la गाने के लिरिक्स और इनका मतलब, जिसने अक्षय खन्ना को बना दिया स्टार?
Sholay The Final Cut: धर्मेंद्र की फिल्म ने री-रिलीज में बनाया रिकॉर्ड, पहले दिन की इतनी कमाई!
फिल्म 'अखंडा 2' के बारे में बात करें तो, इस फिल्म में बालकृष्ण अखंडा लीड रोल में नजर आ रहे हैं, जो अपनी दिव्य शक्ति से बुराई से लड़ते हैं। इस सीक्वल में एक नए विलेन को पेश किया गया है, जिसे आदि पिनिसेट्टी ने निभाया है, जो अलौकिक शक्तियों वाले एक रहस्यमय व्यक्ति के रूप में दिखाया किया गया है। फिल्म में संयुक्ता मेनन, हर्षाली मल्होत्रा, कबीर दुहान सिंह और सस्वता चटर्जी भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म को मिले-जुले रिव्यूज मिल रहे है। Sacnilk के अनुसार, इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन भारत में 22 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है। फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम सहित कई भाषाओं में रिलीज हुई है।