दिव्या प्रभा ने मलयालम और तमिल फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है। 9 अक्टूबर को मुंबई से कोच्चि जाते वक्त उन्हें फ्लाइट में दुर्भाग्यपूर्ण घटना का शिकार होना पड़ा। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन एक्ट्रेस दिव्या प्रभा के साथ फ्लाइट में बदसलूकी का मामला सामने आया है। मलयालम फिल्मों में काम करने वाली दिव्या प्रभा ने मंगलवार रात सोशल मीडिया पर आपबीती शेयर की है। उन्होंने इस मामले में पुलिस शिकायत भी दर्ज कराई है। दिव्या की मानें तो शराब के नशे में धुत्त एक शख्स ने उनके साथ बदसलूकी। जब उन्होंने इस बात की शिकायत एयरहोस्टेस से की तो उन्होंने कार्रवाई के नाम पर सिर्फ उनकी सीट चेंज करा दी। दिव्या के मुताबिक़, यह पूरी घटना एयर इंडिया की फ्लाइट AI 681 में हुई।
दिव्या प्रभा ने सोशल मीडिया पर दर्द बयां किया
दिव्या प्रभा ने केरल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि 9 अक्टूबर को जब वे मुंबई से कोच्चि जा रही थीं, तब एयर इंडिया की फ्लाइट AI 681 में को-पैसेंजर ने उन्हें परेशान किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पेज पर उस शख्स के खिलाफ एफआईआर की जानकारी देते हुए बताया कि दुर्व्यवहार के बारे में उन्होंने एयरहोस्टेस को बताया। लेकिन उन्होंने जो एक्शन लिया, वह सिर्फ इतना था कि टेक ऑफ के पहले उन्हें अलग सीट पर बैठा दिया गया।
दिव्या प्रभा ने अपने फैन्स से की यह गुजारिश
दिव्या ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "कोच्चि एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद मैंने एयरपोर्ट और एयरलाइंस अथॉरिटी को अपनी प्रॉब्लम के बारे में बताया। उन्होंने मुझे एयरपोर्ट में पुलिस सहायता चौकी पर भेज दिया।" उन्होंने केरल पुलिस को भेजे गए मेल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है, "आइए, यात्रियों की सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाएं और अथॉरिटीज को उचित कर्रवाई के लिए प्रोत्साहित करें।"
कोच्चि पुलिस ने शुरू की दिव्या प्रभास मामले की जांच
कोच्चि के नेदुम्बसेरी पुलिस स्टेशन की ओर से मामले पर अपडेट दिया गया है। उन्होंने बुधवार को अपने एक बयान में कहा कि शिकायतकर्ता की ओर से उन्हें एक मेल प्राप्त हुआ है, जिसे फॉर्मल कंप्लेंट के रूप में कंसीडर करने की गुजारिश की गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "हम मामले की छानबीन कर रहे हैं। हम उनसे (दिव्या प्रभा) संपर्क करने और घटना के बारे में डिटेल जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक हमने उनसे फोन पर संपर्क नहीं किया है।" इस बीच बुधवार दोपहर दिव्या प्रभा ने फैन्स का उनके सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा किया और बताया कि इस मामले में उन्होंने FIR दर्ज करा दी है।
दिव्या प्रभा की चुनिंदा फ़िल्में
दिव्या प्रभा मलयालम फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने लोकपाल, सिम,टेक ऑफ और अरियिप्पू जैसी मलयालम फिल्मों के अलावा 'Kodiyil Oruvan' और 'Kayal' जैसी तमिल फिल्मों में भी काम किया है।
और पढ़ें….
बिग बॉस के 10 सबसे महंगे कंटेस्टेंट, 7 की फीस प्राइज मनी से ज्यादा थी