अनंत अंबानी की शादी तो हो गई, लेकिन अब क्यों वायरल हो रहा यह VIDEO

Published : Aug 14, 2024, 10:12 AM ISTUpdated : Aug 14, 2024, 06:36 PM IST
अनंत अंबानी की शादी तो हो गई, लेकिन अब क्यों वायरल हो रहा यह VIDEO

सार

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी की शादी की धूम मची हुई थी। इस भव्य शादी में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी, जिनमें मलयालम फिल्मों के स्टार पृथ्वीराज और उनकी पत्नी और निर्माता सुप्रिया भी शामिल थे।

यह वीडियो बहुत ही बेहतरीन एडिटिंग के साथ बनाया गया है। इसमें मलयालियों को खूब हंसाने वाली फिल्में पंजाबी हाउस, आवेशम, कल्याणरामन, श्रीकृष्णपुरथे नक्षत्रथिलक्कम, वन मैन शो, नंदनम, पुलिवाल कल्याणम आदि के किरदार शादी में शिरकत करते नजर आ रहे हैं। 

वीडियो की शुरुआत कल्याणरामन के चेकन के घर से होती है और अंत में 'संपत्ति अब दूल्हे की है' के साथ 'रंगणन' का डांस भी देखने को मिलता है। वीडियो पर लोग 'हंसी नहीं रुक रही', 'जबरदस्त एडिटिंग, मान गए' जैसे कमेंट्स कर रहे हैं। यह वीडियो पलक झपकते ही ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगा। अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं। 

इससे पहले भी कई एडिटेड वीडियो सामने आ चुके हैं, खासकर मोहनलाल के डांस वीडियो। रील्स पर ट्रेंड कर रहे गानों को मोहनलाल के डांस वीडियो में शामिल करके, मैच करके ऐसे वीडियो बनाए गए थे। वे वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। साथ ही 'यह सीन तो लालेट्टन ने पहले ही कर दिया था' जैसे कैप्शन भी लिखे जाते थे। 

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी