मां बनना चाहती थी सामंथा, बच्चे की प्लानिंग भी कर ली थी फिर क्या हो गया?

Published : Aug 14, 2024, 10:06 AM ISTUpdated : Aug 14, 2024, 06:35 PM IST
मां बनना चाहती थी सामंथा, बच्चे की प्लानिंग भी कर ली थी फिर क्या हो गया?

सार

साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक को तीन साल हो चुके हैं। दोनों ने सात साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2017 में शादी की थी। मगर शादी के तीन साल बाद ही दोनों अलग हो गए।

सामंथा रुथ प्रभु  मलयालम फिल्मों की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं । तेलुगु सिनेमा से शुरुआत करने वाली यह अदाकारा आज साउथ इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। तीन साल पहले अभिनेता नागा चैतन्य से उनका तलाक हो गया था। अब खबरें आ रही हैं कि नागा दूसरी शादी करने जा रहे हैं। अभिनेत्री शोभिता धूलिपाला से नागा चैतन्य शादी करने वाले हैं। इसी बीच सामंथा और नागा चैतन्य के रिश्ते को लेकर कई बाते सामने आ रही हैं। इन्हीं में से एक बात ऐसी है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। 

सामंथा ने कर ली थी मां बनने की तैयारी

दरअसल, खबर है कि नागा चैतन्य से अलग होने से तीन महीने पहले तक सामंथा माँ बनने की तैयारी कर रही थीं। फिल्म ‘शाकुंतलम’ की निर्माता नीलिमा गुना ने यह बात बताई है। उन्होंने बताया कि जब वह फिल्म के लिए सामंथा से मिली थीं, तब एक्ट्रेस ने कहा था कि फिल्म की शूटिंग जुलाई या अगस्त 2021 तक पूरी हो जानी चाहिए, क्योंकि वह और नागा एक बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं। नीलिमा ने बताया कि सामंथा ने उनसे कहा था कि ‘शाकुंतलम’ उनकी आखिरी फिल्म होगी। इसके बाद वह लंबा ब्रेक लेंगी और अपने बच्चे की देखभाल करेंगी। 

सामंथा ने डिलीवरी डेट तक कर ली थी प्लान

गौरतलब है कि अपने तलाक से छह महीने पहले एक इंटरव्यू में सामंथा ने माँ बनने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि उन्होंने और नागा ने अपने बच्चे की डिलीवरी डेट तक प्लान कर ली है। अब जब यह बात सामने आई है, तो फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों अलग हो गए। 

4 साल चली सामंथा-नागा की शादी

सामंथा और नागा चैतन्य ने सात साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। दोनों ने 2017 में शादी की थी। दोनों की शादी काफी धूमधाम से हुई थी। मगर शादी के तीन साल बाद ही 2021 में दोनों अलग हो गए।

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?