48 साल की उम्र में पॉप्युलर एक्टर -डायरेक्टर का निधन, इस वजह से गई जान

मशहूर डायरेक्टर भारतीराजा के बेटे, मनोज भारतीराजा(  Manoj Bharathiraja ) का 48 वर्ष की आयु में निधन हो गया। कार्डियक अरेस्ट से हुई उनकी मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है।

Manoj Bharathiraja Death : एक्टर और डायरेक्टर मनोज भारतीराजा ( manoj bharathiraja ) का 48 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है। वे फेमस डायरेक्टर भारतीराजा के बेटे थे । काबिल  एक्टर की मौत ने पूरी इंडस्ट्री को सन्न कर दिया है। 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीराजा ने 25 मार्च 2025 को चेन्नई में अंतिम सांसे ली है। उन्होंने  ताजमहल मूवी से बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी।  मनोज की मौत की खबर ने पूरी इंडस्ट्री के साथ-साथ प्रशंसकों को भी सदमे में डाल दिया है। 

एक्टिंग के बाद डायरेक्शन की फील्ड में रखा कदम 

महान फिल्म मेकर भारतीराजा के बेटे मनोज अब इस दुनिया में नहीं हैं। 48 की उम्र में दुनिया से कूच कर जाने पर की खबर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है।  उन्होंनेे ताज महल (1999) में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी । एली अर्जुन (2002) और कडल पुक्कल (2001) जैसी फिल्मों से अपनी बड़ी फैन फॉलोइंग बनाई थी। मनोज भारतीराजा ने  समुधिराम, ईश्वरन मूवी में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखया था।  मशहूर निर्देशक भारतीराजा के बेटे ने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए कई फिल्मों का डायरेक्शन भी किया था। 

सिनेमा की कई फील्ड में काम कर चुके थे मनोज  

हाल के वर्षों में, मनोज ने 2023 की तमिल फिल्म मार्गाज़ी थिंगल से डायरेक्शन की फील्ड में कदम रखा था। सिनेमा को लेकर टीनएज में ही उन्हें जुनून था। मनोज को अपनी शुरुआत से सपोर्टिंग डायरेकटर के तौर पर भी काम किया था। इससे पहले उन्होंने साउथ फ्लोरिडा विश्वविद्यालय में थिएटर आर्ट की पढ़ाई की थी। उन्होंने फाइनल कट ऑफ़ डायरेक्टर (2016) जैसी फिल्मों में अपने पिता को असेस्ट किया। मनोज ने 19 नवंबर 2006 को अपनी बेस्ट प्रेंड और तमिल एक्ट्रेस नंदना से शादी की। उनकी दो बेटियां हैं - अर्थिका और मथिवदानी। बता दें कि मनोज मशहूर निर्देशक भारतीराजा के बेटे थे। उनके निधन की खबर नेे पूरी इंडस्ट्री के साथ-साथ फैंस को भी बड़ा झटका दिया है।

 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

'दायरे में रहकर...हासिल करेंगे' Eid-Al-fitr पर AIMIM चीफ Asaduddin Owaisi ने अदा की Namaz
Eid-Al-Fitr पर Jaipur ईदगाह से सामने आया सबसे बेहतरीन वीडियो, हिंदुओं ने भी...
फ्री में कैसे बनाए Ghibli इमेज? सिर्फ 4 स्टेप और मिनटों में तैयार हो जाएगी फोटो
Atishi ने एक बार फिर दिल्ली की भाजपा सरकार पर बोला हमला
Eid-al-Fitr: लखनऊ पुलिस हुई हाईटेक, AI के खास इस्तेमाल से मिल रही मदद