कितने साल के हैं सिलम्बरासन?
सिलम्बरासन 42 साल के हैं। उनका जन्म 3 फ़रवरी 1983 को चेन्नई में हुआ था। खास बात यह है कि जब वे सालभर के थे, तब से फिल्मों में काम कर रहे हैं। वे 1984 में रिलीज हुई फिल्म Uravai Kaatha Kili में नवजात के रूप में दिखे थे, जिसे उनके पिता टी. राजेंदर ने डायरेक्ट किया था और वे उसके लीड एक्टर भी थे।