जवान दिखने 10 दिन में घटा लिया 10 किलो वजन, कौन है 42 साल का यह एक्टर?

Published : Jul 13, 2025, 08:54 PM IST

फिल्मों में अपने किरदार के लिए कई एक्टर्स एक्सपेरिमेंट करने तैयार रहते हैं। उनका वजन बढ़ा और घटाना हमेशा चर्चा में रहता है। अब एक एक्टर ने महज 10 दिन में 10 किलो वजन घटाकर सबको हैरान कर दिया। जानिए आखिर कौन है यह एक्टर और क्यों घटाया इसने वजन...

PREV
18

10 दिन में 10 किलो वजन कम करने वाला एक्टर

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वे हैं सिलम्बरासन तेसिंगु राजेंदर। लोग उन्हें STR या सिम्बू के नाम से जानते हैं। उन्होंने हाल ही में 10 दिन में 10 किलो वजन घटाकर अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

28

सिलम्बरासन ने क्यों 10 दिन में अपना वजन घटाया?

सिलम्बरासन डायरेक्टर वेत्री मारण की अपकमिंग फिल्म में लीड रोल कर रहे हैं, जिसका शुरुआती टाइटल STR49 रखा गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की तैयारी के दौरान ही उन्होंने 10 दिन में अपना फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया है। कहा जा रहा है कि फिल्म में उन्हें युवा का किरदार निभाना है।

38

सिलम्बरासन की फिल्म STR49 के बारे में

सिलम्बरासन की फिल्म STR49 में नेल्सन दिलीप कुमार कैमियो रोल में दिखेंगे। पहले यह कहा जा रहा था कि यह फिल्म वेत्री मारण की धनुष स्टारर 'वाडा चेन्नई' की सीक्वल होगी। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा नहीं है। वेत्री मारण ने एक बातचीत में कहा था कि यह फिल्म 'वाडा चेन्नई ' वर्ल्ड की फिल्म है। लेकिन यह 'वाडा चेन्नई 2' नहीं ह।

48

कितने साल के हैं सिलम्बरासन?

सिलम्बरासन 42 साल के हैं। उनका जन्म 3 फ़रवरी 1983 को चेन्नई में हुआ था। खास बात यह है कि जब वे सालभर के थे, तब से फिल्मों में काम कर रहे हैं। वे 1984 में रिलीज हुई फिल्म Uravai Kaatha Kili में नवजात के रूप में दिखे थे, जिसे उनके पिता टी. राजेंदर ने डायरेक्ट किया था और वे उसके लीड एक्टर भी थे।

58

कब आई थी बतौर लीड हीरो सिलम्बरासन की पहली फिल्म?

बतौर लीड एक्टर सिलम्बरासन की पहली फिल्म तमिल में बनी Kadhal Azhivathillai थी। यह फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी, जिसके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उनके पिता टी. राजेंदर ही थे।

68

सिलम्बरासन की पॉपुलर फ़िल्में

सिलम्बरासन को बाद में कन्नड़ फिल्म 'अप्पू' की रीमेक 'दम' में देखा गया। वे 'कोविल', मनमदन, aalai और Silambattam और ‘ठग लाइफ’ जैसी तमिल फिल्मों में नज़र आ चुके हैं।

78

मल्टी-टैलेंटेड शख्शियत हैं सिलम्बरासन

सिलम्बरासन सिर्फ एक्टर ही नहीं हैं। वे तमिल फिल्म इंडस्ट्री में बतौर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और सिंगर भी काम करते हैं। इसके अलावा वे फिल्मों में संगीत देते हैं और वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी हैं।

88

सिलम्बरासन की आने वाली फ़िल्में

सिलम्बरासन को पिछली बार कमल हासन स्टारर 'ठग लाइफ' में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्म STR49 है, जो उनके लीड एक्टर के तौर पर 23 साल के करियर की 49वीं फिल्म है। इस फिल्म में एंड्रिया जरेमिया, समुतिराकानीऔर किशोर जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे।

Read more Photos on

Recommended Stories