
हनुमैन के बाद साउथ एक्टर तेज सज्जा एक बार फिर सिनेमाघरों में धमाल मचाने अपनी माइथोलॉजिकल फंतासी फिल्म मिराई के साथ लौटे हैं। शुक्रवार को रिलीज हुई उनकी फिल्म मिराई ने क्रिटिक्स के साथ दर्शकों का भी दिल जीता। फिल्म की शानदार कहानी, वीएफएक्स और विजन ने देखने वालों को काफी इम्प्रेस किया। डायरेक्टर कार्तिक गटमनेनी और अनिल आनंद की इस फिल्म को टीजी विश्व प्रसाद और कृथी प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है। इसमें तेज सज्जा के साथ रितिका नायक, मांचू मनोज कुमार, श्रिया सरन, जगपति बाबू, जयराम सुब्रमण्यम लीड रोल में हैं।
तेज सज्जा की फिल्म मिराई की कहानी काल्पनिक दुनिया में रची बसी है, लेकिन इसकी जड़े काफी हद तक भारतीय संस्कृति और पौराणिक परंपराओं से जुड़ी हैं। फिल्म की कहानी की शुरुआत सम्राट अशोक के समय से शुरू होती है, जब कलिंग युद्ध के बाद उन्होंने अपनी दैवीय शक्तियों को 9 किताबों में छुपा दिया था। इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी 9 अलग-अलग धर्म के रक्षकों को दी जाती है। इन्हीं में एक किताब ऐसी होती है, जिसमें अमर होने का राज छुपा होता है और इसे हासिल करने के लिए महावीर लामा नाम का शख्स किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाता है। इसे रोकने की जिम्मेदारी एक ऐसे बच्चे को दी जाती है जो अपनी मां के गर्भ में भगवान राम के अस्त्र मिराई को हासिल की शिक्षा प्राप्त करता है। क्या ये बच्चा उस किताब की रक्षा कर पाता है, क्या वो उस दुष्ट महावीर लामा को हरा पाता है, क्या हो समाज और लोगों की रक्षा कर पाता.. इन सवालों के जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
ये भी पढ़ें... Jolly LLB 3 में कौन है वो हीरोइन, जो 6 साल बाद कर रही कमबैक, कर चुकी शाहरुख खान संग काम
तेज सज्जा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे एक बेहतरीन एक्टर हैं। फिल्म हनुमैन के बाद एक बार फिर वे स्क्रीन पर छा गए हैं। फिल्म में उनके एक्शन-इमोशन्स कमाल के हैं। उन्होंने हर सीन को पूरी शिद्दत के साथ प्ले किया है। उन्होंने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है। वहीं, विलेन बने मनोज मांचू फिल्म में बेहतरीन लगे हैं। स्क्रीन पर उनका डार्क शेड और प्रेजेंस दोनों ही शानदार रहे हैं। उनके काम की भी खूब तारीफ हो रही है। रितिका नायक और श्रिया सरन ने अपने किरदारों को शानदार तरीके से प्ले किया है। वहीं, जगपति बाबू और जयराम जैसे दिग्गज स्टार्स भी फिल्म में नजर जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें... Jolly LLB 3 के 8 स्टार्स कितने पढ़ें लिखे, जानें किसकी है सबसे हाई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
डायरेक्टर कार्तिक गटमनेनी और अनिल आनंद ने फिल्म मिराई के हर मोती को शानदार तरीके से पिरोने का काम किया है। फिल्म की कहानी तो बेहतरीन है ही, साथ ही इसमें जिस सफाई के साथ वीएफएक्स का यूज किया है, वो तरीफ के काबिल है। दोनों ने इंडियन माइथोलॉजी को एक नए और डिफरेंट अंदाज में पेश किया है। फिल्म का म्यूजिक भी कानों में रस घोलने वाला है। बता दें कि 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, मराठी और चीनी भाषा में एक साथ रिलीज किया गया है।