
Mirai Twitter Review: कार्तिक गट्टमनेनी की एंटीसिपेटेड फिल्म 'मिराई' 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसमें तेजा सज्जा, मंचू मनोज और रितिका नायक जैसे सेलेब्स लीड रोल में हैं। फिल्म के रिलीज होने के बाद इसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। फिल्म ने, खासकर मंचू मनोज के विलेन के किरदार ने, लोगों का ध्यान खींचा है। ऐसे में फिल्म देखने से पहले आइए जानते हैं कि इसे एक्स पर कैसा रिव्यू मिला है।
फिल्म 'मिराई' को देखकर जहां एक ने लिखा, 'इस फिल्म के हर दृश्य को लो मांचू मनोज अन्ना ने अपनी उपस्थिति से शानदार बना दिया है। मिराई निश्चित रूप से उनके बेस्ट परफॉरमेंस को दिखाती है।' दूसरे ने लिखा, 'मांचू मनोज अन्ना के साथ हर फ्रेम में लोगों की भीड़ और भावनाओं का अद्भुत संगम दिख रहा है।' तीसरे ने लिखा, 'यह एक मास्टर क्लास फिल्म है। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और जबरदस्त एनर्जी हर सीन को रोमांचक बना देती है।' वहीं चौथे ने लिखा, ‘मनोज का इमोशन और प्रदर्शन अगले लेवल पर पहुंच गया है। मिराई का क्लाइमेक्स वाकई कमाल का है। एक ऐसा अंत जो आपको ताली बजाने, सीटी बजाने और मंचू मनोज पर गर्व महसूस कराने पर मजबूर कर देगा। हर मायने में यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है।’
ये भी पढ़ें..
Love In Vietnam Review: प्यार की ऐसी कहानी, जो कराती है रोमांस से रहस्य तक का सफ़र
रागिनी MMS की करिश्मा शर्मा कौन हैं, जिन्होंने चलती ट्रेन से लगा दी छलांग?
फिल्म 'मिराई' तेजा की 295 करोड़ की सुपरहीरो फिल्म हनुमान (2023) के बाद अगली फिल्म है। 'मिराई' का डायरेक्शन कार्तिक ने किया है और पीपल मीडिया फैक्ट्री के तहत टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद ने इसे प्रोड्यूस किया है। इसमें तेजा के साथ-साथ जगपति बाबू, श्रिया सरन, जयराम के साथ-साथ कई और सेलेब्स भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 60 करोड़ के बजट में बनी है। इस फिल्म को हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, मराठी और चीनी भाषा में एक साथ रिलीज किया गया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।