Mirai X Review: कैसी है तेजा सज्जा की फिल्म, जनता ने सुना दिया ये फैसला

Published : Sep 12, 2025, 11:51 AM IST
Mirai Review

सार

Mirai Review: फिल्म को ट्विटर पर शानदार रिव्यू मिल रहे हैं। खासकर मंचू मनोज की विलेन की भूमिका और तगड़ी स्क्रीन प्रेजेंस की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है। फैंस ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर, इमोशनल और मास्टरक्लास बताया है। 

Mirai Twitter Review: कार्तिक गट्टमनेनी की एंटीसिपेटेड फिल्म 'मिराई' 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसमें तेजा सज्जा, मंचू मनोज और रितिका नायक जैसे सेलेब्स लीड रोल में हैं। फिल्म के रिलीज होने के बाद इसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। फिल्म ने, खासकर मंचू मनोज के विलेन के किरदार ने, लोगों का ध्यान खींचा है। ऐसे में फिल्म देखने से पहले आइए जानते हैं कि इसे एक्स पर कैसा रिव्यू मिला है।

फिल्म 'मिराई' देख लोगों ने एक्स पर किया कैसे रिएक्ट

फिल्म 'मिराई' को देखकर जहां एक ने लिखा, 'इस फिल्म के हर दृश्य को लो मांचू मनोज अन्ना ने अपनी उपस्थिति से शानदार बना दिया है। मिराई निश्चित रूप से उनके बेस्ट परफॉरमेंस को दिखाती है।' दूसरे ने लिखा, 'मांचू मनोज अन्ना के साथ हर फ्रेम में लोगों की भीड़ और भावनाओं का अद्भुत संगम दिख रहा है।' तीसरे ने लिखा, 'यह एक मास्टर क्लास फिल्म है। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और जबरदस्त एनर्जी हर सीन को रोमांचक बना देती है।' वहीं चौथे ने लिखा, ‘मनोज का इमोशन और प्रदर्शन अगले लेवल पर पहुंच गया है। मिराई का क्लाइमेक्स वाकई कमाल का है। एक ऐसा अंत जो आपको ताली बजाने, सीटी बजाने और मंचू मनोज पर गर्व महसूस कराने पर मजबूर कर देगा। हर मायने में यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है।’

 

ये भी पढ़ें..

Love In Vietnam Review: प्यार की ऐसी कहानी, जो कराती है रोमांस से रहस्य तक का सफ़र

रागिनी MMS की करिश्मा शर्मा कौन हैं, जिन्होंने चलती ट्रेन से लगा दी छलांग?

कितनी भाषा में रिलीज हुई है फिल्म 'मिराई'

फिल्म 'मिराई' तेजा की 295 करोड़ की सुपरहीरो फिल्म हनुमान (2023) के बाद अगली फिल्म है। 'मिराई' का डायरेक्शन कार्तिक ने किया है और पीपल मीडिया फैक्ट्री के तहत टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद ने इसे प्रोड्यूस किया है। इसमें तेजा के साथ-साथ जगपति बाबू, श्रिया सरन, जयराम के साथ-साथ कई और सेलेब्स भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 60 करोड़ के बजट में बनी है। इस फिल्म को हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, मराठी और चीनी भाषा में एक साथ रिलीज किया गया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले
Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!