
Mohanlal to receive Dadasaheb Phalke Award: मलयालम इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया जाएगा। यह अवार्ड भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है। 23 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में एक्टर को ये अवार्ड दिया जाएगा। मोहनलाल बीते चार दशक से अधिक के करियर में 350 से ज्यादा साउथ मूवी में काम कर चुके हैं। उन्होंने मलयालम के साथ-साथ तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुपरस्टार को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है। पीएम मोदी ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा है, 'मिस्टर मोहनलाल जी बेजोड़ प्रतिभा और बहुमुखी अभिनय के प्रतीक माने जाते हैं। आप दशकों से सिनेमा और थिएटर में अपना योगदान दे रहे हैं। उनका शानदार सफर उन्हें मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का साइनिंग स्टार बनाता है। केरल के कल्चर से उनका गहरा लगाव भी उनकी एक्टिंग, कला औक फिल्मों में झलकता है।
मोहनलाल को ना केवल अदाकारी बल्कि डायरेक्शन, राइटिंग और बतौर प्रोड्यूसर के तौर पर योगदान भारतीय सिनेमा के लिए अमूल्य हैं, और यह अवॉर्ड उनकी मेहनत और प्रतिभा का सम्मान है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मोहनालाल के नाम का ऐलान करते हुए कहा, वे सिनेमाई यात्रा के अमिट हस्ताक्षर हैं। वे आज की जनरेशन को इंस्पायर करते हैं।
ये भी पढ़ें-
Sinners आ गई OTT पर, रयान कूगलर और माइकल बी. जॉर्डन की वैम्पायर थ्रिलर की देंखें डिटेल
इससे पहले साल 2022 के लिए मिथुन चक्रवर्ती को ये प्रतिष्ठित पुरस्कार दिए जाने का ऐलान किया गया था। मोहनलाल साउथ इंडस्ट्री में 45 साल से एक्टिव हैं। इस सम्मान से पहले उन्हें पद्म श्री और पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। मोहनलाल बीते 45 साल से मलयालम इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। उनका एक्टिंग करियर साल 1980 में शुरु हुआ था। उन्हें सेना में विशेष उपाधि भी दी गई है।मोहनलाल के फैंस के लिए यह एक गौरव का पल है, जो भारतीय सिनेमा के महानायक के रूप में उनकी जगह को और मजबूत करता है।
ये भी पढ़ें-
The Ba***ds of Bollywood: हार्ट शेप हीरे पहनकर आईं नीता अंबानी, डीसेंट लुक ने लूटी महफिल